13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्तापूर्ण करें डेंगराही पुल निर्माण का कार्य : राजेश वर्मा

सांसद राजेश वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत खचुरदेवा में निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित डेंगराही पुल का निरीक्षण किया.

सांसद राजेश वर्मा ने पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर. मंगलवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत खचुरदेवा में निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित डेंगराही पुल का निरीक्षण किया. फरकिया क्षेत्र के लोगों के लिए इसे लाइफ लाइन माना जा रहा है, जिसे लेकर वर्षों से स्थानीय जनता की मांग चली आ रही थी. निरीक्षण के दौरान सांसद ने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों और कार्य एजेंसी को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया. इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि आमजनों की वर्षों से लंबित समस्याओं का एक-एक कर समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुल निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को गति प्राप्त होगी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग दोहराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel