23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन हजार रुपये मासिक पेंशन को लेकर विश्व विकलांग दिवस पर रैली का होगा आयोजन

तीन हजार रुपये मासिक पेंशन को लेकर विश्व विकलांग दिवस पर रैली का होगा आयोजन

कोसी क्षेत्रीय विकलांग समिति ने मनाया अपना 35 वां स्थापना दिवस सहरसा . कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति का 35वां स्थापना दिवस गुरुवार को डीबी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित किया गया. स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शैलेंद्र कुमार चौधरी, संस्थान अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद, महासचिव सह बोर्ड सदस्य राष्ट्रीय न्यास भारत सरकार के मोहन कुमार, सचिव दिलीप भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में आये पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं दिव्यांग बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में महासचिव मोहन कुमार ने संस्थान के विगत 34 वर्षों में दिव्यांगों के बीच विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही संस्थान द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में अध्यक्ष विनय भूषण ने संस्थान के क्रियाकलापों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही दिव्यांगजनों के तीन हजार रुपये मासिक पेंशन की स्वीकृति के लिए विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर रैली के माध्यम से जिला प्रशासन को मांग पत्र समर्पित करने के संबंध में कार्यक्रम में घोषणा की. कार्यक्रम में सचिव दिलीप भगत, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार शाह, डॉ बबन कुमार सिंह, डॉ अब्बू सालेह, सुनील कुमार झा, मिथिलेश झा, हरेराम शर्मा ने भी अपने विचार रखे. उद्घाटनकर्ता सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई ने संस्थान के क्रियाकलापों को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि संस्थान ने बिहार सरकार एवं भारत सरकार के संचालित योजनाओं को दिव्यांगजनों तक पहुंचाने का कार्य किया है. जो सराहनीय कार्य है. बाल संरक्षण इकाई के तहत जो दिव्यांग 60 प्रतिशत दिव्यांग है एवं शादीशुदा हैं वैसे दिव्यांग के 18 वर्ष से कम उम्र बच्चों को चार हजार मासिक भत्ता दिया जाता है. वैसे दिव्यांगजन संस्थान या कार्यालय से संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कोसी दिशा केंद्र के 20 लाभार्थियों के बीच में माह अगस्त का परिवहन भत्ता की राशि एक हजार रुपया का चेक सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई ने वितरण किया. साथ ही संस्थान द्वारा संचालित कोसी क्षेत्रीय आवासीय मध्य विद्यालय पटुआहा के शिक्षक, कर्मचारी को पुरस्कार से सम्मानित किया. कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता को मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग, चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के प्रधान कार्यालय के सुनील कुमार ठाकुर, उमेश शर्मा, शिवराम शर्मा, पूनम देवी, शत्रुघ्न शाह, कैलु मल्लिक, विकलांग विद्यालय के मुकेश कुमार यादव, अवधेश राम, उपेंद्र कुमार शाह, दयानंद झा, अजय कुमार, कुंदन कुमार, टुन्नी कुमारी, शशि कुमार राय, प्रदीप कुमार, कुमर देव का काफी योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें