30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

थाना पुलिस ने एक घर में भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखने के मामले में आपसी पंचायत होने की गुप्त सूचना पर बुधवार दोपहर लगमा गांव में छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की

Audio Book

ऑडियो सुनें

एक कारबाइन, तीन से चार कट्टा के अलावा मैगजीन व भारी मात्रा में कारतूस बरामद प्रतिनिधि, सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने एक घर में भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखने के मामले में आपसी पंचायत होने की गुप्त सूचना पर बुधवार दोपहर लगमा गांव में छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की. बताया जाता है कि छापेमारी में एक कारबाइन, तीन से चार कट्टा के अलावा मैगजीन व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पूरे मामले में बाद में विस्तृत जानकारी देने की बात कही. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लगमा गांव स्थित एक घर में भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखने के मामले में दो पक्षों के बीच सुनसान घर में हथियार रखने व रखे गये हथियार वापस किये जाने को लेकर आपसी पंचायत हो रही है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, प्रशिक्षु बीडीओ रागिनी कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के साथ लगमा गांव पहुंच छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक घर से एक बैग में छिपाकर रखे एक कारबाइन सहित तीन से चार कट्टा, मैगजीन व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बरामद हथियार मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बरामद अवैध हथियार बरामदगी को लेकर सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी द्वारा प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी जायेगी. ग्रामीणों के अनुसार, ललन झा के घर के पीछे एक नवनिर्मित शौचालय जो दयाकांत झा का था, इसमें हथियारों से भरा बैग रखा हुआ था. जो ग्रामीणों के हाथ लगा. इस पर ग्रामीणों द्वारा बकायदा पंचायत की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को इसकी जानकारी प्राप्त हो गयी और पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर ललन झा के घर के पीछे शौचालय से हथियारों से भरा बैग जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel