सोमवार को सहरसा-दानापुर-पुणे ट्रेन रही रद्द, यात्री परेशान सिमरी बख्तियारपुर. आस्था, एकता और विश्वास के प्रतीक महाकुंभ जाने के लिए जिले के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इधर सोमवार को सहरसा-दानापुर-पुणे ट्रेन के रद्द रहने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने के लिए सहरसा से यह सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है. लेकिन सोमवार को इस ट्रेन के रद्द होने की वजह से यात्रियों में मायूसी देखी गयी. इंटरसिटी बना सहारा सोमवार को सहरसा-दानापुर-पूणे के रद्द होने की वजह से प्रयागराज जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालु सहरसा – राजेंद्र नगर इंटरसिटी से पटना रवाना हुए. यात्रियों के मुताबिक प्रयागराज जाने के लिए सहरसा से एक मात्र सहरसा-दानापुर-पूणे ट्रेन होने के बावजूद उसे रद्द किया जाना बेहद ही आश्चर्यजनक है. जिस कारण हम सभी इंटरसिटी से पटना जा रहे हैं. यात्रियों के मुताबिक इंटरसिटी से पटना जा रहे हैं और वहां से किसी ट्रेन से प्रयागराज जायेंगे. वहीं सोमवार को प्रयागराज जाने के लिए सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर सहित विभिन्न स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी. कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग सहरसा से प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं ने ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. इधर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने भी समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम से दूरभाष पर बात कर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. हम आपको बता दें कि सहरसा, सुपौल और मधेपुरा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं. प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालु ट्रेन के अलावे बस के माध्यम का भी सहारा ले रहे हैं. सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा राज, नवहट्टा सहित जिले के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु बसों के माध्यम से भी प्रयागराज जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है