सोनवर्षा . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्जनों महिलाएं ठगी का शिकार हुई है. मामला अतलखा पंचायत के नरहैया नवटोलिया गांव व बरैठ गांव वार्ड नंबर 12 का है. लगभग एक दर्जन लोगों को एक महिला ने कंपनी की स्कीम का झांसा देकर ठग लिया. आरोपी ने पहले विश्वास जीतने के लिए टूटे-फूटे बर्तनों के बदले नये बर्तन दिये. एक महिला को सोने का नथिया बदलकर कुछ रुपए भी दिये. वहीं कई महिलाओं के हाथ का पहुची, बाजु, तांबे का लोटा, थाली सहित महंगे सामान लेकर फरार हो गयी. विश्वास जीतने के बाद बीते शनिवार को आरोपी ने कंपनी की स्कीम बताकर एक दर्जन से अधिक महिलाओं से नकमुनी, पायल, सोना व चांदी की चकती सहित अन्य जेवर एवं बर्तन ले लिया. कंचन देवी से सोने का नथिया, नकमुन्नी चकती व मंगलसूत्र लिया. मुन्नी देवी से चांदी की सिकरी, पायल, जितिया ले गयी. रिमा देवी से नथिया व चकती लिया. नीलम देवी से पायल व लाॅकेट लिया. इसके साथ ही सुलेखा देवी, संझा देवी, शिव रानी कुमारी, साजो देवी, ललिता देवी, पुनिया देवी, रानी देवी, भगवंती देवी, रानी देवी, रिंकू देवी सहित अन्य महिलाओं से भी जेवर एवं बर्तन ले लिया. सभी पीड़ित महिलाएं दलित समाज से हैं. जब आरोपी वापस नहीं लौटी, तब महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ. फिलहाल इस महिला ठग का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस महिला ठग से लोग दहशत में हैं. मालूम हो कि इस तरह की ठगी का मामला पहले यूपी लखनऊ की तरफ अधिक होता था. लेकिन अब बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने लगा है. आरोप है कि ये महिला ठग का गिरोह अधिकतर महादलित टोला में जाते हैं. महिला अपने साथ एक दो छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ में रखती है. लोगों को ठगने के लिए बच्चों का कसम भी खा लेती है. वहीं इस संबंध में बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अभी इस मामले के बारे कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

