पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पंसस ने की उचित मुआवजा देने की मांग सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत सिसौनी गांव में मंगलवार दोपहर बाद एक चार वर्षीय बालक पोखर में स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे जाने से डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर बाद उस वक्त हुई जब बालक पोखर में नहाने के लिए गया हुआ था. मृतक बालक बलवाहाट थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी कुंदन सादा का चार वर्षीय पुत्र अंशु कुमार था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बालक घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पोखर में स्नान करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया. जिससे वह डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि उसे डूबता देख आसपास के लोगों ने उसे बचाने के लिए पोखर में छलांग लगायी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहीं घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. इधर घटना की सूचना बलवाहाट थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची बलवाहाट पुलिस शव को लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. वही घटना की सूचना पर पहुंचे पंसस परितोष कुमार अंशु ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की सूचना आरओ खुशबू कुमारी को देते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

