18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड के दस्तक देते ही सजी रंग बिरंगी आकर्षक गर्म कंबल की दुकान, किलो के भाव वजन से बिक रहा कंबल

ठंड के दस्तक देते ही सजी रंग बिरंगी आकर्षक गर्म कंबल की दुकान,

सहरसा . शहर में ठंड के दस्तक देते ही विभिन्न चौक-चौराहे पर आकर्षक रंग बिरंगे गर्म कंबल की दुकान खुल गयी है. जहां लोगों की खरीदारी की जा रही है. अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी रमेश झा रोड पानी टंकी के समीप रंग-बिरंगे आकर्षक कंबल की दुकान सज चुकी है. विगत सात वर्षों से दुकान लगा रहे व्यवसाय इब्ले हसन ने बताया कि वे विगत सात वर्षों से यहां दुकान लगाकर गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों की सेवा कर रहे हैं. प्रतिवर्ष उनके यहां काफी संख्या में ग्राहक उनसे खरीदारी करते रहे हैं. लोगों को अब उनपर पूरी तरह विश्वास जम चुका है. जिससे खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है. उन्होंने बताया कि यहां सीधा फैक्ट्री द्वारा तैयार माल मंगाया जाता है. जिसे किलो भाव में वजन कर बेचा जा रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी सस्ती एवं टिकाऊ कंबल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उनके यहां जर्मन डिजाइन के आकर्षक कंबल, रजाई, तोषक, तकिया, चादर, बेडशीट, बच्चों के खिलौने के रूप में टेडी बेयर सहित ठंड से निजात के बच्चों का स्वेटर, झूला, खटिया सहित जरूरत की आवश्यक सामान बेचे जा रहे हैं. वर्षों से ग्राहकों का भरोसा एवं विश्वास ही पूंजी है. हम लोग ग्राहकों की संतुष्टि के लिए ही विशेष रूप से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े मॉल जाकर अमीर व उंचे घराने के लोग यही कंबल आकर्षक डिजाइन में पैक होने पर अधिक कीमत में खरीद रहे हैं. जबकि हमारे यहां लुधियाना, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, राजस्थान,हरियाणा सहित अन्य जगहों पर फैक्ट्री से निर्मित आकर्षक डिजाइन का कंबल मंगाया जाता है. जिसमें विभिन्न क्वालिटी होने के कारण 320 रुपये से लेकर छह सौ रुपये किलो तक का कंबल मौजूद है. उन्होंने कहा कि गर्म कंबल विभिन्न आकर्षक डिजाइनों में रहने के कारण ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं ग्राहक भी आने वाले दिनों में भीषण ठंड से निजात पाने के लिए किफायती जुगाड़ में कंबल खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में उनके यहां कंबल की खरीदारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel