सिमरी बाजार की घटना
Advertisement
बाइक की डिक्की तोड़ 45 हजार रुपये उड़ाये
सिमरी बाजार की घटना सिमरी : सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में सोमवार की शाम मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने 45 हजार रुपये उड़ा लिये. थाना को दिये आवेदन में पीड़ित शोभा देवी ने कहा कि सोमवार की शाम तीन बज कर पंद्रह मिनट पर वह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा […]
सिमरी : सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में सोमवार की शाम मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने 45 हजार रुपये उड़ा लिये. थाना को दिये आवेदन में पीड़ित शोभा देवी ने कहा कि सोमवार की शाम तीन बज कर पंद्रह मिनट पर वह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 45 हजार रुपये निकासी की और अपने पति के बाइक की डिक्की में रुपये रख पति के साथ बख्तियारपुर बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान पहुंची. वहां पहुंच दोनों सत्तू पीने लगे. उसके बाद पानी पीने के लिए चापाकल पर गये.
लौट कर बाइक के पास आने पर बाइक की डिक्की को टूटा व रुपये गायब पाया. पीड़िता महिला ने कहा कि निश्चित रूप से बैंक से ही उचक्के उसका पीछा कर रहे होंगे व मौका देख डिक्की तोड़ कर रुपये लेकर भाग गये. उसने थानाध्यक्ष से रुपये बरामद करने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement