ePaper

कोसी कटाव से नवहट्टा के कई गांव प्रभावित, सांसद के निर्देश पर शीघ्र कार्य के संकेत

17 Jan, 2026 6:41 pm
विज्ञापन
कोसी कटाव से नवहट्टा के कई गांव प्रभावित, सांसद के निर्देश पर शीघ्र कार्य के संकेत

प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत में कोसी नदी का भीषण कटाव लगातार जारी है. देवका गांव, सत्तासी टोला एवं ऐराजी कटुआर वार्ड संख्या पांच में नदी का तेज बहाव आबादी की ओर बढ़ता जा रहा है.

विज्ञापन

नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत में कोसी नदी का भीषण कटाव लगातार जारी है. देवका गांव, सत्तासी टोला एवं ऐराजी कटुआर वार्ड संख्या पांच में नदी का तेज बहाव आबादी की ओर बढ़ता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कटाव से प्रभावित लोग अपने घर, जमीन एवं जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. विगत वर्ष कोसी नदी के कटाव से इस क्षेत्र में 50 से अधिक परिवारों के घर नदी में विलीन हो गये थे. इसके साथ ही गांव का विद्यालय भी कटाव की चपेट में आकर नष्ट हो गया था, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई. इस वर्ष भी कटाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है एवं लगातार जमीन धंसने से कई और परिवारों के विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते कटाव-रोधी कार्य नहीं कराया गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है. ग्रामीण दिन-रात नदी पर नजर रखे हुए हैं एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को मजबूर हैं. मामले की गंभीरता को देखते सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कोसी कटाव प्रभावित क्षेत्रों का संज्ञान लिया है. सांसद ने जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर को निर्देश देते प्रभावित इलाकों में शीघ्र कटाव-रोधी कार्य शुरू कराने को कहा है. उन्होंने तटबंध की मरम्मत, बोल्डर पिचिंग सहित अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया है. लोगों का कहना है कि शीघ्र प्रभावी कार्य शुरू हो गया तो कोसी नदी के कटाव से गांवों को बचाया जा सकता है एवं भविष्य में होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है. उप प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रकिशोर यादव ने सांसद के इस पहल धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Dipankar Shriwastaw

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें