इंटर व मैट्रिक की परीक्षा तैयारी को ले डीईओ ने केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक, दिया दिशा-निर्देश

इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन को लेकर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की गयी.
सहरसा. आगामी दो फरवरी से शुरू हो रहे इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन को लेकर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में डीईओ ने केंद्र पर सभी समुचित व्यवस्था एवं कदाचार पर पूरी तरह रोक को लेकर दिशा निर्देश दिया. उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बच्चों की संख्या के सापेक्ष बैंच डेस्क की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी लेते तैयारी करने का निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा केंद्रों में चहारदिवारी की स्थिति, परीक्षा केंद्रों में सभी परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी की व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों में शौचालय, साफ-सफाई, रनिंग वाटर एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के इंस्टॉलेशन के अलावा स्विच बोर्ड वायरिंग की समुचित व्यवस्था की जानकारी लेते इसे समय से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 21 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा को लेकर 22 केंद्र बनाए गये हैं. जिसमें 19 केंद्र जिला मुख्यालय एवं तीन केंद्र सिमरी बख्तियारपुर में बनाए गये हैं. वहीं मैट्रिक परीक्षा में 24 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए कुल 24 केंद्र बनाए गये हैं. जिसमें 20 जिला मुख्यालय एवं चार केंद्र सिमरी बख्तियारपुर में बनाए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










