ePaper

तकनीकी रूप से मैथिली को समृद्ध करने की जरूरत : डॉ अपर्णा

17 Jan, 2026 7:24 pm
विज्ञापन
तकनीकी रूप से मैथिली को समृद्ध करने की जरूरत : डॉ अपर्णा

भारत सरकार के अधीन संस्कृति मंत्रालय के साहित्य अकादमी पटना में आयोजित परिसंवाद में आरएम कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ कुमारी अपर्णा का व्याख्यान हुआ.

विज्ञापन

परिसंवाद में आरएम कॉलेज की प्राध्यापिका को मिला मौका

सहरसा. भारत सरकार के अधीन संस्कृति मंत्रालय के साहित्य अकादमी पटना में आयोजित परिसंवाद में आरएम कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ कुमारी अपर्णा का व्याख्यान हुआ. साहित्य अकादमी पटना एवं चेतना समिति पटना द्वारा आयोजित परिसंवाद में बीएनएमयू मधेपुरा के अधीन आरएम कॉलेज सहरसा में हिंदी की सहायक प्राध्यापिका डॉ कुमारी अपर्णा ने कीर्ति नारायण मिश्र आ आखरक माध्यम स हुनक योगदान विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रण मिलने पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में खुशी व्याप्त है. डॉ कुमारी अपर्णा ने अपने व्याख्यान में मैथिली को आमजन की मनोस्थिति की रचना बताया. उन्होंने कहा कि कीर्ति नारायण मिश्र को मैथिली की समृद्धि में योगदान के लिए 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था. उन्होंने आखर पत्रिका के प्रकाशन को मैथिली जगत को शीर्ष पर पहुंचने में सहयोगी बताया. डॉ अपर्णा ने मैथिली के अस्तित्व को और आगे बढ़ाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि मैथिली को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन यह अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाये रखने में सफल रहा. मैथिली को अष्टम सूची में शामिल करने में कीर्ति नारायण मिश्र का अहम योगदान रहा. उन्होंने मैथिली के विकास के लिए बिहार में इसे द्वितीय भाषा के रूप में शामिल करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि मैथिली में गद्य, पद्य, व्याकरण, आलोचना को समृद्ध कर विशाल पुस्तकालय स्थापित करने की मांग की. इसे तकनीकी तौर पर भी सशक्त करने की बात कही. उन्होंने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में मैथिली की पढ़ाई करने की मांग की. परिसंवाद की अध्यक्षता प्रख्यात मैथिली लेखक अशोक ने की. मौके पर उमेश मिश्र, साहित्य अकादमी के उप सचिव एन सुरेंद्र बाबू, रामानंद झा रमण सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे. डॉ कुमारी अपर्णा को साहित्य अकादमी में आयोजित परिसंवाद में व्याख्यान देने पर प्रधानाचार्य प्रो डॉ गुलरेज रौशन रहमान, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो डॉ ललित नारायण मिश्र, डॉ कविता कुमारी, डॉ शुभ्रा पांडे, डॉ अमीष कुमार, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ सुरेश प्रियदर्शी, डॉ संजय परमार सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Dipankar Shriwastaw

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें