अमरपुर वार्ड तीन में लगी आग, चार घर जलकर राख

सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर वार्ड तीन में अज्ञात कारण से आग लगने से एक ही परिवार के फूस का चार घर जल कर राख हो गया.
कहरा. सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर वार्ड तीन में अज्ञात कारण से आग लगने से एक ही परिवार के फूस का चार घर जल कर राख हो गया. लोगों ने बताया कि स्थानीय थाना को आग लगने की जानकारी दी गयी. लेकिन सोनवर्षा कचहरी थाना में अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं रहने के कारण समय से अग्निशमन वाहन नहीं पहुंच सका. ग्रामीणों द्वारा पंप सेट एवं चापाकल की सहायता से आग बुझाया गया. तब तक चारों घर जल गया. आग लगने से घर में रखा खाने पीने की सामग्री कपड़ा सहित नगदी जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, अमरपुर निवासी बिनोद महतो एवं खेलन महतो देर रात्रि दोनों अपने-अपने घरों में सो रहे थे. तभी आग की तेज लपटें देख लोगों द्वारा हो हंगामा करने पर घर से बाहर निकले. आग इतनी तेजी थी कि जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बिनोद महतो का तीन घर एवं खेलन महतो का एक घर जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










