ePaper

बच्चों को सूखा नशा से दूर रखें : एसपी

17 Jan, 2026 7:14 pm
विज्ञापन
बच्चों को सूखा नशा से दूर रखें : एसपी

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र की रखी समस्या, एसपी ने समाधान का दिया आश्वासन

कहरा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के अमरपुर, दिवारी एवं मोहनपुर के जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग शामिल हुए. जहां लोगों ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया गया. लोगों ने सबसे पहले सोनवर्षा कचहरी थाना में डायल 112 की गाड़ी एवं अग्निशमन विभाग की गाड़ी देने की मांग उठाई. इसके साथ ही इन दिनों क्षेत्र में सूखा नशा के बढ़ते प्रचलन को लेकर भी बात रखी. वहीं दिवारी निवासी प्रभात यादव ने दिवारी स्थित आदि शक्ति मंदिर परिसर में आये दिन चोरी मामले को लेकर गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की. परमीनियां क्षेत्र में गश्ती बढ़ाए जाने का मांग की.

वहीं लोगों ने बताया कि अमरपुर में आंबेडकर छात्रावास स्कूल सहित अन्य विद्यालय है. जहां लड़कियां भी पढ़ने आती है. वहां कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है एवं नशा करता है. वहां सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की. मो आफताब आलम ने कहा कि थाना बाजार से उठकर अमरपुर चला गया है. जिसके कारण अब वहां विभिन्न जगहों से असामाजिक तत्व आकर बाजार के लोगों को दिक्कत दे सकते हैं. उन्होंने फिलहाल सोनवर्षा कचहरी बाजार में पुलिस चौकी की मांग उठाई. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एसपी ने मौजूद सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने बच्चे को सूखा नशा से दूर रखें. बच्चे को अच्छी शिक्षा देना जरूरी है. सोशल मीडिया से जितना ज्यादा हो सके बच्चे को उतना दूर रखें. एसपी ने कहा कि सभी जगहों की जांच कराएंगे. जहां जहां सूखा नशा का ज्यादा प्रचलन है उसको हॉट स्पॉट मानकर कार्रवाई करेंगे. एसपी हिमांशु ने कहा कि जहां जहां से लोगों की शिकायत मिल रही है सभी जगह पर गश्ती बढ़ाया जाएगा. साथ ही जिस जगह पर गश्ती के लिए चार चक्का वाहन जाने में दिक्कत होगी उन सभी जगह पर मोटरसाइकिल से गश्ती कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Dipankar Shriwastaw

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें