सहरसा : समाहरणालय पर प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, किशोर कुमार मुन्ना, संजीव झा, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व प्रमुख शंभूनाथ झा, फ्रेंडस ऑफ आनंद जिलाध्यक्ष अजय कुमार बबलू,बिजय बसंत ने जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गु्ंजियाल से मिल कर अपनी मांगो से अवगत कराया. शिष्टमंडल के सदस्यों ने डीएम से कहा कि सूचना के बाद थानाध्यक्ष कई घंटे की देरी से पहुंचे और परिजनों को बिना कोई सूचना दिये शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी के समक्ष निलेश के हत्यारे को गिरफ्तार करने व स्पीडी ट्रायल चला कर सख्त कार्रवाई करने,
सरकारी स्तर से बीस लाख व कंपनी की तरफ से 25 लाख मुआवजा देने, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने, एसपी को मुअत्तल करने, अपराधियों को संरक्षण देने के कारण मुकदमा दर्ज करने, थानाध्यक्ष के अकूत संपति की जांच करने, लगातार हो रहे हत्या के लिये जिम्मेवार पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई करने, थाना में तेज तर्रार अधिकारी को थानाध्यक्ष बनाने की मांग रखी.
डीएम ने शिष्टमंडल के सदस्यों को 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते कहा कि सरकारी स्तर से जो भी सहयोग मिल सकता है, उसके लिये प्रयास की जाएगी. वही एलजी कंपनी से भी मुआवजा के लिये बात की जाएगी. डीएम ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. अब तो लगता है कि उन्हें व एसडीओं को ही गश्ती करनी पड़ेगी. डीएम ने सदर एसडीओ व एसडीपीओ को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.