मध्य िवद्यालय कासिमपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक ने रािश की जो िनकासी की है, उसका लेखा जोखा विभाग के पास नहीं है. बीइओ ने गड़बड़ी को लेकर एचएम का वेतन बंद कर िदया है.
Advertisement
वेतन बंद, होगी कार्रवाई गड़बड़ी. एचएम ने गबन की साढ़े 14 लाख
मध्य िवद्यालय कासिमपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक ने रािश की जो िनकासी की है, उसका लेखा जोखा विभाग के पास नहीं है. बीइओ ने गड़बड़ी को लेकर एचएम का वेतन बंद कर िदया है. बनमा इटहरी : प्रखंड के कासिमपुर मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक शिव नारायण सिंह के द्वारा 16 जुलाई 15 से 29 अगस्त […]
बनमा इटहरी : प्रखंड के कासिमपुर मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक शिव नारायण सिंह के द्वारा 16 जुलाई 15 से 29 अगस्त 15 तक 14 लाख 47 हजार 400 रुपये की निकासी कर ली गयी है. जिसका कोई लेखा जोखा विभाग के पास नहीं है. जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसी राशि में से 47 हजार रुपये कुंदन ठाकुर के नाम से चेक के द्वारा निकाला गया है.
वहीं 47 हजार रुपये की खुद निकासी की, जिसका कोई लेखा जोखा विभाग के पास नहीं है. जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसी राशि में से 47 हजार रुपये का चेक किशोर वर्मा के नाम पर दिया. प्रधानाध्यापक ने एक अक्तूबर को मूल विद्यालय महारस मध्य विद्यालय में जाने के बाद कासिमपुर मध्य विद्यालय के खाता संख्या 11687842423 से चेक संख्या 107902 से 10 हजार 148 रुपये का ट्रांसफर दूसरे खाता पर किया. 17 फरवरी 17 को उसी खाता से 72 हजार 400 रुपये का दूसरे खाता पर ट्रांसफर किया गया है. यही नहीं 6 अप्रैल 2017 को एक लाख 83 हजार रुपये उसी खाता में जमा किया.
इससे स्पष्ट होता है कि वरीय पदाधिकारी की संलिप्तता से सरकारी राशि का दुरूपयोग कर नये प्रधानाध्यापक को चार्ज नहीं दिया. इस बाबात डीइओ कार्यालय ने गबन करने के मामला को सही बताया और गबन करने वाले प्रधानाध्यापक शिव नारायण सिंह का वेतन स्थगित करने का आदेश पारित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement