सहरसा : शहर के कैलाशपुरी वार्ड संख्या 34 से एक महिला के अपने दो बच्चों के साथ गायब होने का मामला सामने आया है. महिला के पति सुमन कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि उनकी पत्नी, दस वर्षीय पुत्र व आठ वर्षीय पुत्री के साथ 29 मार्च को यह कह कर बाजार निकली कि बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस और अन्य सामान खरीद कर आती हूं.
देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों के द्वारा उसके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन फोन ऑफ मिला. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी. खोजबीन के क्रम में मोहल्ले के ही रहने वाले विकास कुमार ने बताया कि उसने 29 मार्च को दोपहर बारह बजे देखा कि नगरपालिका चौक के समीप खड़े चार पहिया वाहन के समीप देवेंद्र सिंह व उसके पुत्र सुमित कुमार सिंह व पुत्री आरती सिंह से बात कर रहे थे. पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह देवेंद्र सिंह के घर गये तो पता चला कि घटना के दिन से घर पर कोई नहीं है.
उन्होंने कहा कि आरती सिंह उसके बच्चों को पढ़ाती है और गायब होने की घटना से एक दिन पहले ही उसने पढ़ाना छोड़ दिया था. पीड़ित ने देवेंद्र सिंह, सुमन कुमार सिंह व आरती सिंह के विरुद्ध साजिश कर अपहरण करने की आशंका व्यक्त करते हुए सदर थाना में मामला दर्ज करवा कर बरामदगी की मांग की है. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर महिला सहित बच्चों की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.