29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटने लगी रिश्तों की डोर दरकने लगे है सामाजिक रिश्ते सात जन्म नहीं, पल में बिगड़ रहे संबंध

सहरसा : कहते हैं कि वैवाहिक जीवन वह तपोवन है जहां त्याग, संयम और धैर्य की परीक्षा होती है. बदलते दौर में सात जन्मों की कसमें खायी जाती हैं और निकाह कुबूल होने की हामी भरी जाती है, लेकिन वैवाहिक जीवन इसलिए कलह की भूमि बन कर रही गयी है कि यहां त्याग, संयम और […]

सहरसा : कहते हैं कि वैवाहिक जीवन वह तपोवन है जहां त्याग, संयम और धैर्य की परीक्षा होती है. बदलते दौर में सात जन्मों की कसमें खायी जाती हैं और निकाह कुबूल होने की हामी भरी जाती है, लेकिन वैवाहिक जीवन इसलिए कलह की भूमि बन कर रही गयी है कि यहां त्याग, संयम और धैर्य गुम होता जा रहा है. ऐसे में तलाक से लेकर विवाहेतर संबंध जैसी समस्याएं आम बात हो गयी है.

केस स्टडी 1 : पत्नी बनी कातिल
सदर थाना में दर्ज एक बीएमपी जवान मधेपुरा जिले के मिठाई निवासी लालू यादव की हत्या पत्नी ने कर दी थी. घटना के पत्नी के अन्य लोगों के सहयोग से पति के शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में पत्नी भारती देवी सहित सास रानी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना का खुलासा मृतक के भाई धनंजय यादव के आवेदन देने के बाद हो सका. ज्ञात हो कि मृतक बीएमपी जवान की लाश 29 जनवरी को बैजनाथपुर के पास रेलवे ट्रेक पर एक शव बरामद हुआ था. खोजबीन के दौरान वह शव लालू का निकला था.
केस स्टडी 2 : पति ने मारी गोली
सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी के सुखासन कठडूमर निवासी आर्मी जवान शिवनंदन यादव ने सहरसा से डॉक्टर को दिखा कर घर वापसी के दौरान अपनी पत्नी 25 वर्षीया कविता देवी की हत्या अगस्त महीने में कर दी थी. गांव के समीप पहुंने पर रात आठ बजे दो गोली मार इहलीला समाप्त कर दी. गोली मारने के बाद आरोपी पति फरार हो गया था. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया था.
ज्ञात हो कि मृतका चार माह की गर्भवती थी. पति कुछ दिन पूर्व छुट्टी में घर आया था. डॉक्टर से दिखाने व अल्ट्रासाउंड कराने बाइक से अपने साथ सहरसा लाया था. वापसी के दौरान गांव से कुछ पहले दो गोली मार फरार हो गया. गोली की आवाज सुन जब तक लोग दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि वह जमीन पर मरी पड़ी थी, बगल में बाइक गिरा था और पति फरार था. लोगों ने मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें