7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ पांच हजार बच्चे दे सकेंगे परीक्षा

जिला स्तरीय परीक्षा भवन का स्थान किया गया चयन भवन बनने से कदाचार पर लग सकेगा अंकुश सहरसा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रत्येक जिले में परीक्षा भवन बनाने के निर्णय के आलोक में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने जिला स्कूल स्थित खाली भूखंड का मुआयना कर परीक्षा निर्माण के लिए जमीन को चयनित […]

जिला स्तरीय परीक्षा भवन का स्थान किया गया चयन
भवन बनने से कदाचार पर लग सकेगा अंकुश
सहरसा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रत्येक जिले में परीक्षा भवन बनाने के निर्णय के आलोक में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने जिला स्कूल स्थित खाली भूखंड का मुआयना कर परीक्षा निर्माण के लिए जमीन को चयनित किया. मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि 150 गुणा 150 फीट में परीक्षा भवन का निर्माण किया जायेगा.
जहां पांच हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा तथा सभी कमरों में सीसीटीवी व जैमर लगे होंगे. प्रशासन को भी काफी सहूलियत मिलेगी तथ प्राइवेट संस्थाओं में सेंटर बनाने के झमेलों से भी मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड के निर्णय के आलोक में स्थल का चयन कर लिया गया है तथा इस चयनित जगह का पूरा ब्यौरा बोर्ड को उपलब्ध जल्द कर दिया जायेगा.
इसके बाद बोर्ड द्वारा भवन निर्माण के लिये कार्य प्रक्रिया प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा जितनी जगह की मांग की गयी थी, उतनी जगह उन्हें उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि मैट्रिक व इंटर के साथ-साथ अन्य तरह की होनी वाली परीक्षा में यह भवन काफी कारगर सिद्ध होगा. परीक्षार्थियों को जहां सहूलियत होगी, वहीं महाविद्यालय व विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये जाने से बाधित होने वाली पढ़ाई भी सुचारु रूप से चल पायेगी. स्थल चयन में जिलाधिकारी श्री सिंह के साथ सदर एसडीओ जहांगीर आलम व जिला स्कूल प्राचार्य सरवर आलम भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें