उदाकिशुनगंज : थाना अंतर्गत लश्करी वार्ड नंबर 10 में जमीन विवाद में पांच वर्षीय सूरज कुमार को रविवार को करंट लगा कर जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है. उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा सूरज के पिता का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है.
Advertisement
जमीन विवाद में पांच वर्षीय बच्चे को लगाया करंट, मौत
उदाकिशुनगंज : थाना अंतर्गत लश्करी वार्ड नंबर 10 में जमीन विवाद में पांच वर्षीय सूरज कुमार को रविवार को करंट लगा कर जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है. उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा सूरज के पिता का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है. लाेगों ने दी परिजनों […]
लाेगों ने दी परिजनों को सूचना : रविवार को सूरज को करंट लगा कर आम के बगीचे में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली कि सूरज का शव आम के बगीचे में पड़ा है. जहां से शव को पीएचसी उदाकिशुनगंज लाया गया. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ डीके सिन्हा ने सूरज को मृत घोषित कर दिया गया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि जमीन विवाद का मामला था. लेकिन बच्चे की मौत गांव के ही किसी स्थान पर गिरे तार में सट कर हुई है. इधर, बिजली एसडीओ दिव्य प्रकाश कुमार का कहना है कि लश्करी गांव में कहीं भी तार गिरने की सूचना नहीं है.
उदाकिशुनगंज के लश्करी गांव की घटना
बच्चे के
पिता ने
जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप
थानाध्यक्ष
ने कहा
गांव में गिरे तार में सटने के कारण हुई बच्चे
की मौत
पुलिस जांच के बाद दी थी धमकी
सूरज के पिता लश्करी निवासी सुबोध दास के अनुसार कई माह से बगल के ही अमित दास के साथ जमीन विवाद चल रहा था. मामले में सूरज की मां शांति देवी ने थाना से लेकर जिले के पुलिस अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर, उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा बुधवार को स्थल जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी थी. पुलिस जांच के बाद अमित दास ने घर में शव गिराने की धमकी दी थी. इसकी मौखिक शिकायत उदाकिशुनगंज पुलिस से की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement