दुखद. पत्नी को विदा कराने एक सप्ताह पूर्व ससुराल आया था मिथिलेश
Advertisement
दामाद को खिलाया जहर, मौत
दुखद. पत्नी को विदा कराने एक सप्ताह पूर्व ससुराल आया था मिथिलेश पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया मामला स्थानीय थाना क्षेत्र पदमपुर गांव में शनिवार की देर रात जहर खिला कर दामाद की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पत्नी को विदा कराने एक सप्ताह पूर्व िमथिलेश ससुराल आया […]
पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
स्थानीय थाना क्षेत्र पदमपुर गांव में शनिवार की देर रात जहर खिला कर दामाद की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पत्नी को विदा कराने एक सप्ताह पूर्व िमथिलेश ससुराल आया था.
सोनवर्षाराज : गम्हरिया थाना क्षेत्र के गांधी नगर बभनी निवासी शिवशंकर राम का 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश राम है. युवक अपने ससुराल पदमपुर गांव एक हफ्ते पूर्व ही आया था. मृतक ने इस बार इंटर की परीक्षा दी थी. जिसमें द्वितीय श्रेणी से पास किया था. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार पदमपुर गांव निवासी शिक्षक मिथिलेश राम की पुत्री कोमल कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व गम्हरिया थाना के बभनी निवासी शिवशंकर राम के पुत्र मिथलेश राम से हुई थी. एक हफ्ते पूर्व 28 जून को अपने ससुराल पत्नी की विदा कराने के लिए पदमपुर आया था.
शनिवार की शाम मृतक के परिजनों को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि आपका पुत्र मिथिलेश राम की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में आधी रात को पदमपुर पहुंचे तो आंगन में उसके बेटे का शव पड़ा था. यह देख कर परिजन विलाप करने लगे और पूछने पर एक भी आदमी सामने नहीं आया.
यह देख मृतक के परिजन सोनवर्षा थाना पहुंचे व अपने बेटे की जहर खिला कर हत्या की आशंका जतायी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद से मृतक युवक की पत्नी को छोड़ कर बाकी सारे संबंधी फरार बताये जाते है. घटना के बाबत मृतक के पिता शिवशंकर राम ने बताया कि उनकी बहू कभी अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. कई बार पदमपुर से ले जाने के बावजूद दो चार दिनों के अंदर वापस मायके लौट आती थी. इस बाबत सोनवर्षा थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि मृतक के पिता शिवशंकर राम द्वारा दिये आवेदन पर पत्नी कोमल कुमारी, ससुर, सास सहित तीन अन्य व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement