अभी तक नवमी के बच्चों को नहीं दी गयी कक्षा प्रोन्नति
Advertisement
दशवीं के छात्र बिना तैयारी बोर्ड परीक्षा देने को होंगे मजबूर
अभी तक नवमी के बच्चों को नहीं दी गयी कक्षा प्रोन्नति सहरसा : शिक्षा विभाग द्वारा 9वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित किये जाने के बाद भी वर्ग नवम के बच्चों की वर्ग प्रोन्नति से संबंधित कोई दिशा निर्देश जिले को नहीं भेजा गया है. इससे विभागीय अधिकारी, शिक्षक व बच्चों में संशय बना हुआ है. […]
सहरसा : शिक्षा विभाग द्वारा 9वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित किये जाने के बाद भी वर्ग नवम के बच्चों की वर्ग प्रोन्नति से संबंधित कोई दिशा निर्देश जिले को नहीं भेजा गया है. इससे विभागीय अधिकारी, शिक्षक व बच्चों में संशय बना हुआ है. गरमी की छुट्टी के उपरांत सोमवार चार जुलाई से सभी माध्यमिक विद्यालय खुल रहे हैं, लेकिन वर्ग नवम के बच्चों के लिए किसी प्रकार का निर्देश विभाग द्वारा नही मिलने से बच्चों की परेशानी बढ़ रही है.
शिक्षक भी यह कहने से गुरेज नहीं कर रहे कि कैसे इन बच्चों की तैयारी मात्र चार-पांच माह में पूर्ण हो पायेगी. मालूम हो कि 14 जून को नवम से दशम वर्ग में प्रोन्नति हेतु छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा लेकर प्रोन्नति देने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसे आनन-फानन में तत्काल स्थगित कर दिया गया था.
परीक्षा स्थगन के बाद विभाग द्वारा आज तक कोई निर्णय नहीं लिये जाने से बच्चों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. साथ ही सरकारी विद्यालय में नामांकित बच्चों के परिजनों में भी आक्रोश व्याप्त है. अभिभावकों के अनुसार सरकारी विद्यालयों की पढ़ाई ऐसे भी भगवान भरोसे ही चलती है. जिससे साल भर में भी कोर्स पूरा नहीं हो पाता है. अब विद्यालय की पढ़ाई मात्र चार-पांच माह बचे हैं. दिसंबर माह में फार्म भरा जायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के वर्ग प्रोन्नति के बाद ही ट्यूशन आदि की व्यवस्था हो पाती है, लेकिन अभी तक वर्ग प्रोन्नति में संशय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement