निर्मली : शराब बंदी को पूर्णतः कायम रखने को लेकर उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रविवार को विशेष अभियान के तहत नगर के वार्ड नंबर नौ में छापेमारी निर्मली कर 25 बोतल नेपाली शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मली अमरनाथ प्रसाद कर रहे थे.
उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि मद्य निषेध पूर्ण रूपेण कायम रखने हेतु जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत निर्मली वार्ड नंबर नौ निवासी स्व. दशरथ पासवान की पत्नी मीरा देवी के घर से छापेमारी के दौरान झोला व बैग से 25 बोतल नेपाल निर्मित शराब की बोतल बरामद हुई. जब्त शराब के साथ मसो. मीरा देवी को हिरासत में लेकर जिला मुख्यालय सुपौल ले जाया गया.
जहां गिरफ्तार अभियुक्त से सघन पूछताछ की जायेगी. कहा कि पूछताछ में कई अन्य शराब माफियाओं के बारे में भी पता चलने की उम्मीद है. सरकार के पूर्णतः शराबबंदी के निर्देश का अनुपालन करने हेतु आगे भी सघन अभियान जारी रखने की बात श्री कुमार ने कही. वहीं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने नगर स्थित वार्ड नंबर नौ में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रही महिला की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. कहा कि महिला को गिरफ्तार कर सुपौल ले जाया गया है.