22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों में चोरी, चोरों ने लाखों की सामग्री किया साफ

करजाइन : थाना क्षेत्र के फकिरना चौक स्थित अज्ञात चोरों ने दो दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपैया के सामान सहित नगदी की चोरी कर ली. जानकारी अनुसार शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने करजाइन थाना क्षेत्र के फकिरना चौक पर संचालित एक किराना दुकान व एक सैलून में ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर […]

करजाइन : थाना क्षेत्र के फकिरना चौक स्थित अज्ञात चोरों ने दो दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपैया के सामान सहित नगदी की चोरी कर ली. जानकारी अनुसार शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने करजाइन थाना क्षेत्र के फकिरना चौक पर संचालित एक किराना दुकान व एक सैलून में ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर लिया पीड़ित दुकानदार महेश्वर सिंह ने बताया कि वे अन्य दिनों की भांति शनिवार को दुकान बंद कर अपने घर चले गये.

बताया कि वे रविवार की सुबह साढ़े चार बजे उठ कर अपने फकिरना चौक स्थित दुकान पर आया तो देख कर हैरत में पड़ गया. बताया कि दुकान का कुंडी खुला हुआ था और ताला टूटा पड़ा था. यह देख जब व्यवसायी ने अपने दुकान के भीतर प्रवेश किया तो उन्होंने पाया कि दुकान के अंदर सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था. साथ ही दुकान में रखा सभी कीमती सामान गायब पाया.

व्यवसायी ने बताया कि रविवार के सुबह जब उन्होंने दुकान में रखा सामाग्रियों का मिलान किया तो पाया कि अज्ञात चोरों द्वारा डेढ़ क्विंटल चीनी,लगभग 80 किलो चाय, हॉर्लिक्स सात किलो, घी चार किलो ,ग्लूकोज दस किलो, सरसों का तेल सौ लीटर, सुपारी 25 किलो ,साबुन दस दर्जन, लगभग पांच हजार का बिजली का सामान, एक कम्प्यूटर कांटा के साथ गल्ला में रखा नगदी 23 हजार रुपया की चोरी हुई है. जबकि स्थानीय लोगो का कहना है कि पुलिस द्वारा रात भर गश्त लगायी जाती है. बावजूद इसके लाखों की सामग्री पर हाथ साफ करना पुलिस की निष्क्रियता को ही दर्शाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें