सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी प्रमोद दास की पत्नी पूजा कुमारी का एटीएम बदल कर 13 हजार तीन सौ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का एक मामला सामने आया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि वर्ष 2015 में यूनियन बैंक में खाता खुलवाया था. जिसमें एटीएम कार्ड भी बैंक द्वारा दिया गया था. 24 जून को मेरी तबीयत खराब थी तो अपने पति को एटीएम देकर कुछ पैसा निकालने भेजे.
पैसा निकासी के लिए मेरे पति हटियागाछी स्थित यूनियन बैंक के एटीएम गये, जहां वह बंद था तो एसबीआइ एटीएम में निकासी करने चले गये. कठिनाई होने पर गार्ड की खोज करने लगे. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और सहयोग करने की बात कह कार्ड व पासवर्ड पूछ निकासी करने की बात कही. बाद में निकासी नहीं होने की बात कह कार्ड बदल दूसरा कार्ड दे दिया. एटीएम कक्ष से बाहर निकलने पर कार्ड को गौर से देखा तो पाया कि कार्ड बदल लिया गया है.
कार्ड पर पुष्पा देवी लिखा हुआ था, वह भी यूनियन बैंक का ही है. जानकारी मिलने पर वह उसका पीछा किये, लेकिन वह भाग निकला. खाता चेक करने पर पता चला कि उसने अवैध तरीके से 13 हजार 300 की निकासी कर ली है. युवक का पता लगाने पर पता चला कि वह इसी मुहल्ले का है. पीड़िता ने सदर थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.