प्लेटफॉर्म संख्या दो के बनने सहित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तेज
Advertisement
जल्दी दूर होगी ट्रेन में चढ़ने की समस्या
प्लेटफॉर्म संख्या दो के बनने सहित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तेज सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म संख्या दो के बनने सहित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य द्रुत गति से जारी है. गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता तरुण […]
सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म संख्या दो के बनने सहित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य द्रुत गति से जारी है. गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास ने भी स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे प्लेटफॉर्म संख्या दो पर चल रहे कार्य से संतुष्ट दिखे तो वहीं प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रुके कार्य को देख नाखुश हो गये.
ट्रेन पकड़ना जंग लड़ने से कम नहीं: सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर चल रहे फूट ओवरब्रिज निर्माण कार्य के जल्द-से-जल्द पूर्ण होने की उम्मीद लगाये यात्री वर्तमान समय में काफी मुश्किलों का सामना कर ट्रेन पकड़ रहे हैं. वर्तमान में रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या एक को ऊंचा कर दिया गया है और अब यदि कोई ट्रेन लाइन संख्या दो एवं तीन पर आती या जाती है तो यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या एक से कूद कर लाइन संख्या दो और तीन पर आना-जाना पड़ता है. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस दौरान कइयों बार महिला एवं बुजुर्ग यात्री पत्थर पर फिसल कर गिर चुके हैं.
फुट ओवर ब्रिज बनने से होगी सहूलियत: सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के आदर्श स्टेशन होने के साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या दो का निर्माण और फुट ओवरब्रिज के भी बनने की शुरुआत हो चुकी है एवं इसका कार्य भी तेज गति से जारी है. मिली जानकारी के अनुसार यात्री प्लेटफॉर्म सहित 3.66 मीटर चौड़ा फूट ओवरब्रिज अगले कुछ महीनों में बन कर तैयार हो जायेगा. जिसके बाद सिमरी बख्तियारपुर के रेल यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में आसानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement