सेकेंड डिवीजन से मैट्रिक पास एससी-एसटी को नहीं मिली राशि
सहरसा मुख्यालय : विभिन्न उच्च विद्यालयों से सेकेण्ड डिवीजन से मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले एससी एसटी के छात्र-छात्राओं की बैठक मंगलवार को बरियाही स्थित होमगार्ड परिसर में दिलखुश पासवान की अध्यक्षता में हुई. छात्र-छात्राओं ने बताया कि सरकार ने मैट्रिक की परीक्षा में सेकेंड डिवीजन से पास छात्र-छात्राओं को कल्याण विभाग से आठ […]
सहरसा मुख्यालय : विभिन्न उच्च विद्यालयों से सेकेण्ड डिवीजन से मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले एससी एसटी के छात्र-छात्राओं की बैठक मंगलवार को बरियाही स्थित होमगार्ड परिसर में दिलखुश पासवान की अध्यक्षता में हुई. छात्र-छात्राओं ने बताया कि सरकार ने मैट्रिक की परीक्षा में सेकेंड डिवीजन से पास छात्र-छात्राओं को कल्याण विभाग से आठ हजार रुपैये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. अन्य सभी जिलों में भुगतान कर भी दिया गया है.
छात्रों ने कहा कि प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर 28 मई को सामूहिक रूप से आवेदन दिया जाएगा. बैठक में चितरंजन पासवान, अमृत रंजन कुमार, उमेश रजक, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, महेंद्र पासी, राकेश धोबी, गणेश राम, रमेश सादा, मीणा भारती, उषा रानी, रीना कुमारी, कल्याणी कुमारी, भारती कुमारी, नीलम कुमारी, रिया कुमारी, पूजा रानी, देवाशीष रजक सहित अन्य मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










