14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी की प्रतिमा तोड़ी विरोध में आगजनी, जाम

आक्रोश. सहरसा में असामाजिक तत्वों की करतूत सहरसा नगर : रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने रिफ्यूजी चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. उपद्रवी तत्वों ने आसपास के मोहल्ले के दर्जनों वेपर लाइट को भी तोड़ दिया. सुबह होते ही घटना की जानकारी पूरे शहर में […]

आक्रोश. सहरसा में असामाजिक तत्वों की करतूत

सहरसा नगर : रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने रिफ्यूजी चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. उपद्रवी तत्वों ने आसपास के मोहल्ले के दर्जनों वेपर लाइट को भी तोड़ दिया. सुबह होते ही घटना की जानकारी पूरे शहर में फैल गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रतिमा स्थल के पास एनएच-107 को लगभग पांच घंटे तक जाम कर दिया. लोगों ने सड़कों पर आग जला कर भी विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, किशोर कुमार मुन्ना सहित भाजपा नेता दिवाकर सिंह, शिवभूषण सिंह, राजीव रंजन साह, विजय बसंत, समाजसेवी टीपू झा, सुदीप सुमन, कुश मोदी, सनोज यादव, गुलनियाज टिंकू, लुकमान अली, पंकज कुमार मौके पर पहुंचे. सड़क जाम करने वालों में एनएसयूआइ के मनीष कुमार, एवीबीपी के राजेश रंजन उर्फ भगवान जी, मोनू झा, रौशन कुवंर सहित स्थानीय संतोष यादव, भगवान यादव, सुरेश यादव, राहुल यादव, मिठू यादव, अजीत सिंह, सुबोध झा, कल्टू राय, नमित कुमार, सुनील झा सहित अन्य शामिल थे.
पांच घटे तक बंद रहा एनएच-107 स्थित
रिफ्यूजी चौक बाजार
सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रहा प्रशासन
मौके पर पहुंचे एसपी अश्विनी कुमार ने आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी व पुन: जिला प्रशासन की तरफ से नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. सुबह से बंद बाजार की दुकानों को प्रशासन के अनुरोध पर खुलवाया गया. उपद्रवियों की करतूत समीप के कई दुकान व शिक्षण संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिला प्रशासन द्वारा अनुसंधान के लिए सभी फुटेज को एकत्र किया जा रहा है.
थानाध्यक्ष को भी
झेलना पड़ा आक्रोश
सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इसके बाद वहां पहुंचे सदर एसडीओ जहांगीर आलम व एसडीपीओ सुबोध विश्वास भी आक्रोशित लोगों को मनाने में नाकाम रहे. घंटों लगी जाम की वजह से बनगांव-सहरसा-कहरा मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों के आश्वासन को भी लोगों ने नकार दिया. जाम कर रहे लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें