सहरसा-पूर्णिया ट्रेन परिचालन
Advertisement
ट्रेन को हरी झंडी का इंतजार
सहरसा-पूर्णिया ट्रेन परिचालन रेलवे के अधिकारियों ने किया था दावा, बाट जोह रहे हैं लोग अब तक परिचालन की तिथि की नहीं हुई घोषणा सहरसा सदर : आठ वर्षों से ठप सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन की इसी महीने से ट्रेन सेवा वहाल किये जाने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में काफी उम्मीद जगी है. बनमनखी-पूर्णिया […]
रेलवे के अधिकारियों ने किया था दावा, बाट जोह रहे हैं लोग
अब तक परिचालन की तिथि की नहीं हुई घोषणा
सहरसा सदर : आठ वर्षों से ठप सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन की इसी महीने से ट्रेन सेवा वहाल किये जाने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में काफी उम्मीद जगी है. बनमनखी-पूर्णिया आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद पिछले दिनों सीआरएस द्वारा उक्त रेलखंड के निरीक्षण कार्य पूरा होने व सीआरएस द्वारा बनमनखी-पूर्णिया के बीच ट्रेन परिचालन की सेवा को बहाल करने के लिए हरी झंडी भी दे दी गयी है.
पिछले दिनों सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच ट्रेन की गति सीमा बढ़ाये जाने को लेकर सीआरएस के निरीक्षण के मौके पर सहरसा पहुंचने पर सीआरएस ने भी अपनी ओर से मंडल के डीआरएम को उक्त रेलखंड पर ट्रेन सेवा बहाल करने की सहमति जताने की बात कही. इस बाबत स्वयं डीआरएम सुधांशु शर्मा ने भी इसी महीने की आखिरी तिथि तक सहरसा-पूर्णिया के बीच ट्रेन सेवा बहाल करने की बात कही थी. डीआरएम द्वारा ट्रेन सेवा बहाल होने की घोषणा के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में ट्रेन परिचालन की तिथि को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि किस दिन से ट्रेन सेवा का परिचालन फिर से उक्त रेलखंड में शुरू होने जा रहा है.
कुसहा त्रासदी के आठ वर्ष के लंबे इंतजार के दौरान इस क्षेत्र के लोग सहरसा-पूर्णिया के बीच सीधी ट्रेन परिचालन बंद होने से अब तक परेशानियों को झेलते आ रहे हैं. अब जब आमान परिवर्तन व सीआरएस निरीक्षण का काम पूरा हो चुका है तो किस इंतजार में ट्रेन परिचालन की तिथि अब तक घोषित नहीं हो पा रही है. क्षेत्र के रेल यात्रियों में बैचेनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement