14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल से बात नहीं करने दी, तो फोड़ा सिर, रुपये छीने

सिमरी नगर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत के बरहकुरवा गांव में रविवार की नौ बजे रात्रि गाय बेच कर वापस घर आ रहे किसान नरेश यादव को गांव के कैलू मुखिया सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट कर 40 हजार रुपये छीन लिये. वहीं बचाने आये उसके भाई उमेश यादव पर […]

सिमरी नगर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत के बरहकुरवा गांव में रविवार की नौ बजे रात्रि गाय बेच कर वापस घर आ रहे किसान नरेश यादव को गांव के कैलू मुखिया सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट कर 40 हजार रुपये छीन लिये. वहीं बचाने आये उसके भाई उमेश यादव पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भरती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पीड़ित ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

जख्मी उमेश यादव ने बताया कि मेरा भाई रानीबाग मवेशी हाट से गाय बेचकर वापस आ रहा था कि अखिलेश बढ़ई के घर के समीप सुनील मुखिया ने आवाज देकर बुलाया और बोला कि फोन करना है मोबाइल दो, मेरा भाई बोला कि मोबाइल में रुपये नहीं है. इतने में वे मोबाइल लेकर घर तरफ जाते हुए गाली गलौज करने लगा और साथ ही कैलू मुखिया, गोदो मुखिया सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को बुला मेरे भाई के साथ मारपीट कर जेब में रखे 40 हजार रुपये छीनने लगा.

जब हो हल्ला होने पर मैं वहां गया तो उनलोगों ने मेरे साथ भी मारपीट कर मेरा सिर लाठी से प्रहार कर फोड़ गले का चेन छीन लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें