खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 3 1पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात लुटेरों ने महेशखुट से सहरसा जा रहे मोटरसाइकल सवार सहरसा गौतमनगर गंगाजला निवासी रौशन कुमार काे हथियार का भय दिखा कर उसकी काली रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (बीआर 50 बी 6494) लूट ली.
मोटरसाइकिल व 16 हजार लूटे
खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 3 1पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात लुटेरों ने महेशखुट से सहरसा जा रहे मोटरसाइकल सवार सहरसा गौतमनगर गंगाजला निवासी रौशन कुमार काे हथियार का भय दिखा कर उसकी काली रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (बीआर 50 बी 6494) लूट ली. पीड़ित ने शुक्रवार को […]
पीड़ित ने शुक्रवार को खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि लूट के दौरान लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और 16 हजार रुपये भी छीन लिये. रौशन अपने बड़े भाई के नांती के मुंडन में शामिल होने महेशखुंट के भिलेड़िया गांव आया था. महेशखुंट से वापस सहरसा लौट रहा था.
खरीक के रिलायंस पेट्रोल पंप के पहुंचने पर पहले से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने उससे मोटरसाइकिल व पैसे लूट लिये. खरीक के थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement