21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक कर्मियों का बड़ा खेल !, आवास योजना की 80 हजार राशि उड़ाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए भेजी जाने वाली सरकारी सहायता राशि किस तरह बैंक-बिचौलिया गठजोड़ की भेंट चढ़ जा रही है.

न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

सलखुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए भेजी जाने वाली सरकारी सहायता राशि किस तरह बैंक-बिचौलिया गठजोड़ की भेंट चढ़ जा रही है, इसका ताजा उदाहरण चानन पंचायत के सहुरिया गांव में देखने को मिला है. वार्ड 14 की उर्मिला देवी, पति संतलाल महतो ने आरोप लगाया कि पंजाब नेशनल बैंक गौसपुर (फैनसाहा शाखा) के प्रबंधक और स्थानीय बिचौलियों की मिलीभगत से उनके खाते से 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. पीड़िता के अनुसार, उनके बचत खाते में आवास योजना की दूसरी किस्त 11 फरवरी को 40 हजार रुपए आयी, जो 12 फरवरी 2021 को निकासी कर ली गयी तथा तीसरी किस्त एक मार्च 2021 को 40 हजार आयी है, जो तीन मार्च 2021 को निकासी कर ली गयी. लेकिन इन दोनों ही किश्तों की निकासी किसी अन्य व्यक्ति ने कर ली, जिसकी जानकारी उन्हें तब मिली, जब वह पंजाब से मजदूरी करके गांव लौटीं और पासबुक अपडेट कराया.

उर्मिला देवी ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद बैंक मैनेजर लगातार बहला-फुसलाकर उन्हें टालते रहे. उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर और बिचौलिये की मिलीभगत से मेरे खाते से पूरी राशि निकाल ली गयी. हम गरीबों के लिए सरकार पैसा भेजती है, लेकिन हमारा हक बैंक वाले ही मार लेते हैं, जिसके कारण आज तक वे अपना घर नहीं बना सकी है. मजदूरी कर परिवार चलाने वाली उर्मिला देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और उनकी राशि वापस मिल सके. गांव के लोगों के साथ मुखिया प्रतिनिधि मंटून पासवान का कहना है कि यह कोई साधारण मामला नहीं, बल्कि बैंक-बिचौलिया गठजोड़ के बड़े खेल का संकेत है, जिसे उजागर किया जाना बेहद जरूरी है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिससे गरीब लाभुकों का हक सुरक्षित रह सके.

मामले में तत्काल संज्ञान लेते बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने ब्रांच मैनेजर को बुला पूछताछ की तो, ब्रांच मैनेजर ने बताया कि मामला 2021 का है. मै बाद में आया हूं, जांच का विषय है. बीडीओ ने कहा कि अंगूठे का निशान की जांच करवाने का निर्देश दिया गया है. जांच में दोषी पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel