10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थमा चुनाव प्रचार, मतदान कल

पंचायत चुनाव . 14 मई को सोनवर्षा प्रखंड के 21 पंचायतों में डाले जायेंगे वोट त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए चल रहे मतदान को लेकर छठे चरण का चुनाव प्रचार गुरूवार की शाम खत्म हो गया. छठे चरण में सोनवर्षा प्रखंड के 21 ग्राम पंचायत में विभिन्न पदों को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत […]

पंचायत चुनाव . 14 मई को सोनवर्षा प्रखंड के 21 पंचायतों में डाले जायेंगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए चल रहे मतदान को लेकर छठे चरण का चुनाव प्रचार गुरूवार की शाम खत्म हो गया. छठे चरण में सोनवर्षा प्रखंड के 21 ग्राम पंचायत में विभिन्न पदों को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 14 मई को वोट डाला जायेगा. प्रथम चरण से लेकर पांचवें चरण के शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद अब छठे चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी अब अंतिम चरण में है.
सहरसा सदर : छठे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के 21 ग्राम पंचायतों के 289 बूथ पर शनिवार को मतदात अपना मताधिकार का अपने चेहते प्रत्याशी का चयन करेंगे. प्रखंड क्षेत्र के कुल एक लाख 45 हजार 659 मतदाता 21 पंचायत में खड़े सभी मतदाताओं के भाग का निर्णय करेंगे. कुल मतदाता में 75 हजार 177 पुरूष व 70 हजार 489 महिला मतदाता के साथ-साथ उक्त प्रखंड क्षेत्र में तीन किन्नर मतदाता भी पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सशक्त सरकार का चयन करेंगे.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने लगभग अपनी पूरी तैयारी कर ली है. अब तक पांच चरण के संपन्न पंचायत चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण बताया गया. छठे चरण के चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन अपनी ओर से कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार ने छठे चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शनिवार को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बताया कि हर चरण की तरह इस चरण के चुनाव को भी कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया जायेगा. डीएम व एसपी ने क्षेत्र के मतदताओं से भयमुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन के सभी को अपना वोट करने की अपील की.
चुनावी शोरगुल से मिली राहत : प्रखंड क्षेत्र के 21 पंचायत में शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर गुरूवार शाम चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. चुनाव प्रचार की शोरगुल से परेशान क्षेत्र की जनता को अब चुनावी शोरगुल सुनने नहीं मिलेगी. पिछले एक महीने से चुनाव प्रचार के शोरगुल को लेकर क्षेत्र के आम मतदाताओं को भी परेशान उठानी पड़ रही थी. जिसका शोर थमने के बाद क्षेत्र के लोग अब बिना शोरगुल के चैन की नींद सो पायेंगे.
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मतदान में अब कुछ ही घंटा शेष रहने के कारण प्रत्याशियों का घर-घर जनसम्पर्क दौरा तेज हो गया है. देर रात तक प्रत्याशी लोगों के दरवाजे-दरवाजे जाकर अंतिम दौड़ में मतदाताओं का विश्वास जीतने में लगे हुए हैं और लोगों से अपने जीत के लिए आर्शीवाद तक ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें