14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां-बेटे को सांप ने डंसा, मौत

अनहोनी. सलखुआ प्रखंड के कोपड़िया गांव की घटना मंगलवार की रात सर्पदंश से सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोपड़िया गांव में मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना के दौरान पूरा परिवार जमीन पर सोया हुआ था. सिमरी नगर : सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोपड़िया गांव में मंगलवार की रात सर्पदंश से मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना उस […]

अनहोनी. सलखुआ प्रखंड के कोपड़िया गांव की घटना

मंगलवार की रात सर्पदंश से सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोपड़िया गांव में मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना के दौरान पूरा परिवार जमीन पर सोया हुआ था.
सिमरी नगर : सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोपड़िया गांव में मंगलवार की रात सर्पदंश से मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना उस समय घटी जब परिवार के सभी सदस्य घर में जमीन पर सोये थे. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है.
बेटे को नहीं चला सांप के डंसने का पता: मंगलवार रात कोपड़िया गांव मे हीरो रजक का परिवार नींद में था. इसी दौरान सभी को मीरा देवी के चिल्लाने की आवाज आयी.
अचानक चीख की आवाज से सभी की नींद टूट गयी. इसके बाद सभी ने देखा की हीरा रजक की पत्नी दर्द से तड़प रही है. मीरा देवी ने कराहते हुए बताया कि उसे और उसके बेटे राजीव को सांप ने डंस लिया है, लेकिन राजीव ने सांप द्वारा डसे जाने से इनकार किया. इसके बाद आनन-फानन में राजीव को छोड़ सभी मीरा देवी को लेकर सलखुआ पीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मीरा देवी को सहरसा रेफर कर दिया गया. इधर गांव में राजीव की भी तबियत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगी और आखिरकार सुबह दस बजे दस वर्षीय राजीव ने भी दम तोड़ दिया. वहीं चार घंटे बाद सुबह दस बजे सदर अस्पताल में डॉक्टर के लाख प्रयास के बावजूद 35 वर्षीय मीरा देवी की भी मौत हो गयी.
घटना के बाद परिवार में छाया मातम
बुधवार शाम सलखुआ प्रखंड के कोपड़िया गांव से निकली दो अरथी को देख पूरे गांव में मातम छा गया. घटना के बाद से ही मृतका मीरा देवी के दो बच्चे राजा और संजीव का भी रो रो कर बुरा हाल है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी मां और भाई इस दुनिया में नहीं रहे. वहीं मीरा देवी की मां मीणा देवी भी घटना की सूचना पर आनन-फानन में बुधवार दोपहर कोपड़िया पहुंची. मीणा देवी ने फफकते हुए कहा कि कल रात ही उनकी बेटी और नाती से बात हुई थी, लेकिन क्या मालूम था कि अगले दिन ही ऐसा हो जायेगा. घटना के बाद से ही राजीव की दादी का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि हीरो रजक एक ईमानदार छवि का व्यक्ति है और मजदूरी कर जिंदगी गुजार रहा है. उसकी पत्नी मीरा देवी भी मिलनसार स्वभाव की थी. ऐसी घटना हो जायेगी, यह किसी को उम्मीद नहीं थी. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें