सहरसा सिटी : सदर अस्पताल में सुधार को लेकर सोमवार को उपाधीक्षक वेश्म में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने चिकित्सकों के साथ बैठक कर राय ली. सीएस डॉ सिंह ने बताया कि उपलब्ध संसाधन में बेहतर सुविधा दी जा रही है. बावजूद कर्मियों में आपसी तालमेल के अभाव में कभी-कभी लोगों को शिकायत का मौका मिल जाता है. लोगों को शिकायत का मौका नही मिलें व कर्मियों में आपसी तालमेन बना रहे, इसी उद्देश्य को लेकर यह बैठक आयोजित की गयी है.
उन्होंने कहा कि चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टॉफ की कमी के कारण सुविधा प्रदान करने में परेशानी हो रही है. खासकर महिला चिकित्सक की कमी के कारण प्रसव वार्ड में दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है. बैठक के बाद सिविल सर्जन ने अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. मौके पर उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, डॉ किशोर कुमार मधुप, डॉ एसपी विश्वास, डॉ एसके आजाद, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ एसके अनुज, डीपीएम आसीत रंजन, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन सहित अन्य शामिल थे.