सिमरी नगर : शुक्रवार को सलखुआ प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय गोरगामा मुस्लिम टोला के बूथ नंबर 118 पर पुनर्मतदान हुआ. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही. शुरूआती दौर में बूथ पर मतदाताओं की भीड़ देखी गयी, लेकिन बारह बजे के करीब मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लाइन छोटी हो गयी.
हालांकि दोपहर दो बजे के बाद घरों से एक बार फिर मतदाताओं का हुजूम बूथ की तरफ निकलने लगा. पहले चरण की गलतियों से सीख लेते हुए इस बार पुलिस ज्यादा चौकस दिखी.
गरमी से सब दिखे परेशान : जिला प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा बूथ पर इस चिलचिलाती गर्मी में मतदाताओ को धुप से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं दिखा. कुछ मतदाता व मतदानकर्मी पेयजल को लेकर तरसते दिखे. मतदाताओं ने बताया कि इस चिलचिलाती गर्मी में मतदान करने के लिए घंटों बूथ पर खड़ा होना काफी मुश्किल है. जिस वजह से शुक्रवार को सुबह से मतदान प्रतिशत बढ़िया रहा. लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत में कमी आयी.
फिर मतदान प्रतिशत बढ़ा और दोपहर दो बजे तक बूथ संख्या 118 पर 44 प्रतिशत मतदान हो पाया. हालांकि, अंतिम समय में मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या जबरदस्त बढ़ीं यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि शाम तक में मत प्रतिशत और बढेगा. वहीं दिन भर सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुनेश आदि निगरानी करते दिखे.