21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल खारिज के लिए 10 व 17 को लगेंगे शिविर

सातों प्रखंडों में लगेंगे शिविर, कटेंगे लगान रसीद खगड़िया : जमीन के दाखिल खारिज के लिए आगामी 10 व 17 मई को सभी प्रखंडों के एक- एक पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे. जहां दाखिल खारिज के साथ साथ हल्का कर्मचारी के द्वारा मालगुजारी रसीद भी काटे जायेंगे. शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे […]

सातों प्रखंडों में लगेंगे शिविर, कटेंगे लगान रसीद

खगड़िया : जमीन के दाखिल खारिज के लिए आगामी 10 व 17 मई को सभी प्रखंडों के एक- एक पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे. जहां दाखिल खारिज के साथ साथ हल्का कर्मचारी के द्वारा मालगुजारी रसीद भी काटे जायेंगे. शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. जहां हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक एवं सीओ उपस्थित रहकर किसानों के आवेदन पर जमीन का दाखिल खारिज करने तथा लगान रसीद काटने का निर्देश जिला स्तर से जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार चार से पांच पंचायतों के हल्का कर्मचारी उपस्थित रहकर किसानों के कार्यों का निष्पादन करेंगे.
10 मई को सदर प्रखंड में पंचायत भवन मथुरापुर में दाखिल खारिज राजस्व शिविर लगाये जायेंगे. यहां मथुरापुर, उत्तरी भदास, दक्षिणी भदास, नगर परिषद खगड़िया तथा सन्होली पंचायत के किसान जमीन के दाखिल खारिज के लिए आवेदन दे सकेंगे. अगर जमीन में कोई विवाद अथवा आपत्ति ना हो तो इस दिन दाखिल खारिज की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर शिविर में किसानों को शुद्धि पत्र दे दिये जायेंगे. अगर कोई आपत्ति आती है तो इसकी जांच 15 दिनों में पूरी कर पुन: इसी जगह पर 24 मई को शिविर का आयोजन कर ऐसे आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा.
17 मई को संसारपुर में लगेगा शिविर
17 मई को पंचायत भवन संसारपुर में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा. यहां संसारपुर, परमानन्दपुर के साथ साथ रहीमपुर उत्तरी, मध्य तथा दखिणी पंचायत के किसानों के लिए शिविर लगाए जाएंगे.आपत्तियुक्त आवेदनों के निष्पादन के लिए यहां 15 दिन बाद यानी 31 मई को शिविर का आयोजन होगा.
इसी तरह मानसी प्रखंड में अमनी सैदपुर बलहा पंचायत के लिए 10 मई को पंचायत भवन सैदपुर में तथा आपत्तियां के निष्पादन के लिए दूसरा शिविर 24 मई को लगेंगे. 17 मई को पुर्वी ठाठा, पश्चिमी ठाठा, खुटिया, चकहुसैनी पंचायत के लिए पंचायत भवन पश्चिमी ठाठा में पहला तथा आपत्ति के निष्पादन के लिए 31 मई को दूसरे शिविर का आयोजन होगा. 10 एवं 17 मई को चौथम प्रखंड में भी दाखिल खारिज राजस्व शिविर का आयोजन होगा.
10 मई को पूर्वी बोरने, मध्य बोरने, पश्चिमी बोरने एवं धुतौली के लिए पंचायत भवन मध्य बोरने में जबकि 17 मई को पंचायत भवन पीपरा में नीरपुर, चौथम पीपरा तथा तेलौछ पंचायत के किसानों के लिए शिविर लगेंगे. यहां भी आपत्ति युक्त आवेदनों के निष्पादन के लिए 15 दिनों के बाद एक बार फिर शिविर लगाये जायेंगे.
10 मई को अलौली प्रखंड के भिखारीघाट, सिमराहा, मेघौना, शहरबन्नी, हथवन पंचायत के लिए पंचायत भवन मेघौना में तथा 17 मई को पंचायत भवन गोरियामी में गोरियामी, शुम्भा, चंदपुरा खुर्द, छिलकौरी एवं गौड़ाचक पंचायत के किसानों के लिए शिविर लगेंगे. इसी तरह बेलदौर प्रखंड में 10 मई को पीरनगरा, माली, महिनाथ नगर, डुमरी, तेलिहार एवं बेला नौबाद पंचायत के लिए पंचायत भवन पीरनगरा में तथा 17 मई को चोढली, कुर्बन, बलैठा एवं दिघौन पंचायत के लिए पंचायत भवन दिघौन में शिविर का आयोजन होगा. 10 एवं 17 मई को परबत्ता एवं गोगरी प्रखंड में भी शिविर लगेंगे.
10 मई को पंचायत भवन दरियापुर भेलवा में गोविन्दपुर, जोराबरपुर, भेलवा, रीमापुर, माधवपुर एवं कबेला राजस्व ग्राम के लिए तथा 17 मई को देवरी, पिपरा लतीफ, बैसा, भरसो व कुल्हरिया के लिए पंचायत भवन बैसा में शिविर लगेंगे.जबकि गोगरी प्रखंड में 10 मई को कोपला, देवठा, पैकात, पसराहा व शेरचकला पंचायत के किसानों के लिए पंचायत भवन कोपला में तथा 17 मई को पंचायत भवन झिकटिया में समसपुर,बन्नी, महेशखूंट, मदारपुर, झिकटियां पंचायत के किसानों के लिए दाखिल खारिज राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा. इन सभी जगहों पर अगर 15 दिन के बाद पुन: दूसरा शिविर का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें