जख्मी के इलाज में लापरवाही बरतने का परिजनों ने लगाया आरोप
Advertisement
अनिल मुखिया हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग
जख्मी के इलाज में लापरवाही बरतने का परिजनों ने लगाया आरोप सहरसा शहर : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत सिहौल के निवर्त्तमान मुखिया अनिल मुखिया हत्याकांड में भीड़ के हत्थे चढ़े महेंद्र कुंवर व राघव कुंवर के परिजनों ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर समुचित इलाज की मांग की है. परिजन व गांव […]
सहरसा शहर : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत सिहौल के निवर्त्तमान मुखिया अनिल मुखिया हत्याकांड में भीड़ के हत्थे चढ़े महेंद्र कुंवर व राघव कुंवर के परिजनों ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर समुचित इलाज की मांग की है. परिजन व गांव की अन्य दर्जनों महिलाएं हाथों में तख्ती लिए हत्या कांड की सीबीआइ जांच करने व पुलिस अभिरक्षा में घायलों का समुचित इलाज की मांग कर रहे थे. दिये आवेदन में कहा कि प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार एक व्यक्ति ने गांव जाने के दौरान गोली मारी थी. लेकिन फर्द बयान में दो निर्दोष लोगों के नाम के साथ-साथ वैसे लोगों का नाम दिया गया
जिसकी पत्नी मुखिया पद की उम्मीदवार है. ऐसे में एकमत होकर हत्या कराना कहीं से भी सत्य प्रतीत नहीं होता है. उन्होंने कहा कि मुदालय अरविंद सिंह को भी जख्मी किया गया, लेकिन बयान में उसकी चर्चा तक नहीं होना संदेह को गहरा बनाता है. ऐसे में कथित फर्दबयान पर कार्रवाई,
जांच के बाद ही न्यायोचित प्रतीत होता है. पुलिस के भय से लोग घर छोड़ फरार हैं. अनिल मुखिया की हत्या सामान्य घटना नहीं है, और यह जनसाधारण से संभव नहीं है. ऐसे में हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करा निर्दोष लोगों को मुक्त किया जाय. महेंद्र कुंवर की पत्नी पुर्णिमा देवी ने आवेदन देकर पुलिस अभिरक्षा में पटना में सही ढंग से इलाज नहीं होने का आरोप लगा समुचित इलाज की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement