31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंबर प्लेट बदल कर दौड़ा रहा था चोरी की बाइक

गिरफ्तारी के समय अपराधी के पास से बरामद बाइक चोरी की निकली यह बाइक संतोष परसरमा चौक से उड़ाया था. पुलिसिया जांच में यह बाइक लखन यादव की साबित हुई. थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि संतोष बाइक का नंबर प्लेट, चेन स्पॉकेट, नेम प्लेट आदि बदल कर खुलेआम चोरी की बाइक की सवारी कर […]

गिरफ्तारी के समय अपराधी के पास से बरामद बाइक चोरी की निकली यह बाइक संतोष परसरमा चौक से उड़ाया था. पुलिसिया जांच में यह बाइक लखन यादव की साबित हुई. थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि संतोष बाइक का नंबर प्लेट, चेन स्पॉकेट, नेम प्लेट आदि बदल कर खुलेआम चोरी की बाइक की सवारी कर रहा था. गिरफ्तार अपराधी का दहशत इन दिनों शहर के कई छात्रावास में पसरा हुआ था. इस अपराधी की गिरफ्तारी से छात्रावास में रह कर अध्ययन करने वाले छात्र राहत महसूस कर रहे हैं.

सुपौल : सहरसा- सुपौल व मधुबनी जिला में ताबड़तोड़ कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर चर्चित हुए कुख्यात अपराधी संतोष यादव को सोमवार की सुबह सदर थाना पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही. कुख्यात संतोष सदर थाना क्षेत्र के सितुहर पंचायत के नक्टा गांव के कुशेश्वर यादव का पुत्र बताया जा रहा है. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर थानध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव ने बताया कि कुख्यात संतोष की गिरफ्तारी के लिए सदर थाना पुलिस लगातार सक्रिय थी.

इस अपराधी ने 25 अप्रैल को बलियासपट्टी गांव निवासी लखन यादव का हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या बीआर 50 बी/9578 परसरमा चौक से गायब कर दिया था. इस मामले में पीड़ित लखन यादव के आवेदन पर सदर थाना में कांड संख्या 230/16 दर्ज कर पुलिस संतोष की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर शहर के लोहियानगर चौक के समीप घेरा बंदी कर इस अपराधी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है.

थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि गिरफ्तार संतोष पेशेवर अपराधी है और कई आपराधिक घटनाओं में इसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संतोष की गिरफ्तारी से बाइक चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

सरगना विद्यार्थी यादव का सहयोगी है संतोष : गिरफ्तार संतोष यादव सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र पदमपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी सरगना विद्यार्थी यादव का सहयोगी है. संतोष ने विद्यार्थी यादव के साथ रहने की बात कबूलते हुए पुलिस को कई अन्य मामलों में भी महत्वपूर्ण सुराग दिये हैं. विद्यार्थी यादव के नेतृत्व में संतोष ने मधुबनी जिला के अंधराठाढी थाना क्षेत्र में एक डकैती की घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकारा है. कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला यह शातिर अपराधी दरभंगा के वाल सुधार गृह में भी सजा काट चुका है. इस अपराधी की गिरफ्तारी सुपौल पुलिस के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें