सहरसा मुख्यालय : पंचवटी स्थित शशि सरोजनी रंगमंच सेव संस्थान के नौंवे स्थापना दिवस पर कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के संरक्षक एचएमएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केएस ओझा ने दीप जला कर किया. साहित्यकार अरविंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं सचिव वंदन वर्मा के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते डॉ ओझा ने कहा कि शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान जिले के कला, संस्कृति व साहित्य को लगातार गति दे रहा है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न विधाओं में बच्चों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मंच तक पहुंचाने का काम अत्यंत सराहनीय है. इससे जिले की प्रतिभा को नित्य नया आयाम मिल रहा है. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में साहित्य का संरक्षण करने वाली यह एकमात्र संस्था है. जहां समय-समय पर विशिष्ट, नवोदित व प्रगतिशील साहित्यकारों के अलावे संस्कृतिकर्मियों को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि संस्थान द्वरा समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों की सांस्कृतिक चेतना जागृत रखी जाती है.