10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला व संस्कृति को गति दे रहा शशि सरोजनी संस्थान

सहरसा मुख्यालय : पंचवटी स्थित शशि सरोजनी रंगमंच सेव संस्थान के नौंवे स्थापना दिवस पर कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के संरक्षक एचएमएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केएस ओझा ने दीप जला कर किया. साहित्यकार अरविंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं सचिव वंदन वर्मा के संचालन में आयोजित समारोह […]

सहरसा मुख्यालय : पंचवटी स्थित शशि सरोजनी रंगमंच सेव संस्थान के नौंवे स्थापना दिवस पर कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के संरक्षक एचएमएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केएस ओझा ने दीप जला कर किया. साहित्यकार अरविंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं सचिव वंदन वर्मा के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते डॉ ओझा ने कहा कि शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान जिले के कला, संस्कृति व साहित्य को लगातार गति दे रहा है.

उन्होंने कहा कि विभिन्न विधाओं में बच्चों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मंच तक पहुंचाने का काम अत्यंत सराहनीय है. इससे जिले की प्रतिभा को नित्य नया आयाम मिल रहा है. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में साहित्य का संरक्षण करने वाली यह एकमात्र संस्था है. जहां समय-समय पर विशिष्ट, नवोदित व प्रगतिशील साहित्यकारों के अलावे संस्कृतिकर्मियों को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि संस्थान द्वरा समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों की सांस्कृतिक चेतना जागृत रखी जाती है.

प्रतिभाशाली बच्चों को किया पुरस्कृत: रमण झा ने कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी की तरह होते हैं. उन्हें जिस सांचें में ढ़ाला जाएगा. उनकी आकृति भी वैसी ही होगी. यह संस्थान बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों को सही आयाम देने में सफल साबित हुआ है. इस मौके पर चंद्रकिरण रीना, आशीष आनंद ने गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें