14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम साहब, नप की क्लास लीजिए..

त्राहिमाम हैं लोग. घर व दुकानों में घुस रहा है नाले का गंदा पानी हर महीने खर्च होते हैं 17 लाख, नतीजा गंदगी नगर परिषद की काम के प्रति उदासीनता से शहरवासी परेशान हैं. गंदगी व सड़ांध के बीच रहना मजबूरी बनी हुई है. लोगों की बुरी दशा पर किसी का ध्यान नहीं है. अब […]

त्राहिमाम हैं लोग. घर व दुकानों में घुस रहा है नाले का गंदा पानी

हर महीने खर्च होते हैं 17 लाख, नतीजा गंदगी
नगर परिषद की काम के प्रति उदासीनता से शहरवासी परेशान हैं. गंदगी व सड़ांध के बीच रहना मजबूरी बनी हुई है. लोगों की बुरी दशा पर किसी का ध्यान नहीं है. अब सबकी नजर डीएम साहब की अोर है. वही कुछ करें.
सहरसा मुख्यालय : डीएम साहब, नगर परिषद अपने दायित्व का कोई भी काम ठीक से नहीं कर रहा है. इसके अधिकारी व कर्मचारियों की क्लास लगाइए. बहुत जरूरी है. इनकी लाल फीताशाही काफी बढ़ गयी है.
ड्यूटी के प्रति इनके लापरवाह रवैये से लोग त्राहिमाम हैं. नाले का गंदा पानी लोगों के घर व दुकानों में जा रहा है. फिर भी परिषद नाले की सफाई कराना जरूरी नहीं समझता है. जबकि नप के अधीन 280 सफाईकर्मी कार्यरत हैं व अन्य सभी आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध हैं. सफाईकर्मियों के वेतन व संसाधनों के संचालन पर टैक्स वसूली के खजाने से प्रत्येक माह 17 लाख रुपये की बड़ी राशि खर्च भी की जा रही है.
घर में घुस रहा नाले का पानी : वार्ड नंबर दस स्थित गांधी पथ में नाले की शुरुआत जहां से होती है, दुर्दशा भी साथ-साथ शुरू हो जाती है. नाले के गंदे, सरांध व बदबूदार पानी ने कर्मलाल साह के बरामदे से होकर उनके घर में प्रवेश करने का रास्ता बना लिया है. यहां नाले की उल्टी धारा घर में प्रवेश करती जा रही है. उस मकान में दशकों से रह रहे सुभाष कुमार कहते हैं कि अब तक दर्जनों बार नप के अधिकारी सहित वार्ड पार्षद से सफाई कराने की गुहार लगा चुका हूं. लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नहीं होता है. इस रास्ते में कमोबेश 40 से 50 लोगों के घरों की यही समस्या है. घर-घर नप की व्यवस्था से तंग व परेशान है.
बहाव से टूट रही है सड़कें : लगभग 20 कदम आगे बढ़ने पर मदर टेरेसा स्कूल जाने का रास्ता है. मुख्य नाले की एक धारा इस रास्ते को भी बहने का मार्ग बना ली है. 24 घंटे गंदे पानी का बहाव होते रहने से कुछ माह पूर्व बनी पीसीसी सड़क कमजोर होती जा रही है. स्कूली बच्चे सहित मुहल्ले के लोगों को इसी काले पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
सबसे गंदी स्थित वार्ड नंबर 22 स्थित बनगांव रोड की है. जहां मसोमात पोखर गेट के पास मुख्य नाले का बहाव ही सड़क पर है. मां भवानी ब्यूटी कॉम्प्लेक्स व शिवानी फोटोस्टेट के सामने से नाले का मुंह सड़क की ओर खोल दिया गया है. नाले से निकलने वाला यह गंदा पानी काफी दूर तक सड़क पर फैल रहा है. वहां की सड़कें लगातार टूटती जा रही है और बड़े-बड़े गड्ढे बनते जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें