23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर ने उपेक्षितों को सिर उठाने की दी थी हिम्मत

सहरसा मुख्यालय : शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 स्थित राम टोला में भाजपा के जिलाध्यक्ष मदन चौधरी की अध्यक्षता में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनी. समारोह को संबोधित करते पूर्व विधायक आलोक रंजन ने कहा कि आंबेडकर ने अपने विचारों से देश को नई दिशा दी थी. उनके विचार आज भी […]

सहरसा मुख्यालय : शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 स्थित राम टोला में भाजपा के जिलाध्यक्ष मदन चौधरी की अध्यक्षता में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनी. समारोह को संबोधित करते पूर्व विधायक आलोक रंजन ने कहा कि आंबेडकर ने अपने विचारों से देश को नई दिशा दी थी. उनके विचार आज भी सर्वमान्य व प्रासंगिक हैं. समाज में बराबरी का नारा देकर उन्होने दबे-कुचले व उपेक्षित वर्गों को सिर उठाने की हिम्मत दी थी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज में सहिष्णुता व समरसता बनाए रखने के लिए उनके विचारों को अमल में लाना होगा.

जयंती समारोह में नवीन पांडेय, दिवाकर सिंह, शिवभूषण सिंह, राजीव रंजन साह, पंकज कुमार, रंजीत चौधरी, रवींद्र कुमार मिश्र फूल बाबू, प्रो नवनीत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. दूसरी ओर भाजपा व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राजीव ने कहा कि देश में विभिन्न धर्म, जाति के लोगों का साथ-साथ रहना बाबा साहब के विचारों की ही देन है. माल्यार्पण करने वालों में मंच के क्षेत्रीय प्रभारी सुधीर राजहंस, पंकज कुमार, विजय वसंत, प्रो गौतम कुमार, सत्यनारायण साह, शिवनंदन साह, लाल बहादूर साह, अभिषेक गुप्ता, कुश मोदी, जयप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, बालेश्वर भगत व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें