सोनवर्षाराज : डॉ भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड टोला सेवक, शिक्षक सेवा संघ एवं अांबेडकर विचार मंच के संयुक्त बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. […]
सोनवर्षाराज : डॉ भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड टोला सेवक, शिक्षक सेवा संघ एवं अांबेडकर विचार मंच के संयुक्त बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
मौके पर संजय कुमार, केआरपी नीलम कुमारी, वकील ऋषिदेव, फिरदौश, शबरूनीशा, तबसुम प्रवीण, नुसरत प्रवीण, मनोज कुमार, जयंकात कुमार, सुशील कुमार, मो मुस्ताक, अमरेन्द्र कुमार, समेत अन्य उपस्थित थे.
डाॅ आंबेडकर की मनायी जयंती : सतरकटैया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय खदियाही में गुरुवार को डाॅ भीम राव अांबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी. लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाया व नमन किया.