पेट में दर्द होने के बाद निजी क्लीनिक में कराया गया था भरती
Advertisement
इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
पेट में दर्द होने के बाद निजी क्लीनिक में कराया गया था भरती त्रिवेणीगंज : निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साये परिजनों मंगलवार की शाम जम कर हंगामा किया़ परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के लक्षमिनियां वार्ड नंबर 08 निवासी महेंद्र यादव को […]
त्रिवेणीगंज : निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साये परिजनों मंगलवार की शाम जम कर हंगामा किया़ परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के लक्षमिनियां वार्ड नंबर 08 निवासी महेंद्र यादव को पेट में दर्द होने के बाद पेट्रोल पंप के समीप एनएच 327 के किनारे स्थित निजी क्लीनिक में भरती कराया गया़ क्लीनिक के संचालक सह जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ आरपी रमण ने मरीज की जांच करने के बाद ठीक हो जाने की बात कहते हुये उपचार शुरू किया़ फिर वे सुपौल चले गये़
मरीज के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में मरीज का इलाज उनके निजी कंपाउंडर कर रहे थे़ जो बीच-बीच में डॉक्टर से मोबाइल पर सलाह भी ले रहे थे़ इधर मंगलवार को मरीज की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी़ तो परिजनों के आग्रह पर चिकित्सक द्वारा पुन: मरीज की जांच की गयी़
लेकिन शाम करीब 07 बजे इलाज के क्रम में मरीज ने दम तोड़ दिया़ परिजनों ने चिकित्सक पर मरीज के इलाज में लापरवारही का आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया़ इस बीच चिकित्सक श्री रमण वहां से निकल गये़ लोगों द्वारा समझा बुझा कर हंगामा को शांत कराया गया़ जिसके बाद शव को अस्पताल के सरकारी एंबुलेंस से उसके घर भेजा गया़ इस पूरे घटना क्रम के दौरान पुलिस क्लीनिक के करीब रहने के बावजूद तमाशबीन बनी रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement