सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप की घटना
Advertisement
ट्रक ने यात्री बस में मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जन भर यात्री गंभीर
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप की घटना मुंगेर से राज्य ट्रांसपोर्ट की बस यात्रियों को लेकर नवादा जा रही थी पटना से फॉरचून तेल लोड कर मुंगेर जा रही ट्रक ने बस में मारी सामने से टक्कर इलाज के क्रम में हलसी की निक्की कुमारी की हुई मौत इधर, ट्रैक्टर पलटने से […]
मुंगेर से राज्य ट्रांसपोर्ट की बस यात्रियों को लेकर नवादा जा रही थी
पटना से फॉरचून तेल लोड कर मुंगेर जा रही ट्रक ने बस में मारी सामने से टक्कर
इलाज के क्रम में हलसी की निक्की कुमारी की हुई मौत
इधर, ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
सिकंदरा. चारण मुसहरी के समीप रविवार को एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर रामपुरघोष से जमुई की ओर जा रहा था. इसी बीच चारण मुसहरी के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी गयी. दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी बबलू यादव के रूप में की गयी है.
लखीसराय : सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर निस्ता गांव के समीप एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की यात्री बस को सामने से टक्कर मार दी. घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है. हादसे में बस पर सवार एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त जिले के हलसी निवासी राजेंद्र राम की पुत्री निक्की कुमारी के रूप में की गयी. मृतक अपने भाई रौशन कुमार के साथ बस में यात्रा कर रही थी. घटना में रोशन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसका इलाज बेहोशी की अवस्था में सदर अस्पताल लखीसराय में
ट्रक ने यात्री…
किया जा रहा था. घटना में दर्जन भर घायलों का इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी के अलावे निजी क्लिनिक में किया गया. घायलों में बस चालक के अलावे एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं, जिन्हें सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. बस में फंसे गंभीर रूप से घायल पकरीबरमा निवासी कुंदन कुमार सिंह सहित दो यात्रियों को निकालने में स्थानीय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों के सहयोग से बस का चदरा काट कर इन्हें निकाला गया. इसके बाद सदर अस्पताल भेजा गया. घायल ट्रक चालक को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया, लेकिन वह फरार हो गया.
मुंगेर से नवादा जा रही थी बस
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस (बीआर08ए/5716) मुंगेर से नवादा जा रही थी. सूर्यगढ़ा से बस खुलते ही तकरीबन दो किलोमीटर लखीसराय की ओर आगे बढ़ते ही निस्ता गांव के समीप पटना से फॉरचून तेल लोड कर मुंगेर जा रही ट्रक (बीआर-01जीई/4897) ने यात्री बस में सामने से टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक अपनी साइड से जा रहा था. ट्रक चालक के द्वारा संतुलन खोने से दुर्घटना हुई. सूर्यगढ़ा पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement