प्रशासन द्वारा नष्ट किये जाने के दौरान बची शराब के लगातार सेवन से महादलित युवक की हुई मौ
Advertisement
…और शराब पीते-पीते मर गया युवक
प्रशासन द्वारा नष्ट किये जाने के दौरान बची शराब के लगातार सेवन से महादलित युवक की हुई मौ सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत सिटानाबाद पंचायत में गुरुवार की रात देसी शराब की दुकान को सील करने के दौरान बचे शराब की बोतलों को सही रूप से नष्ट नहीं किये जाने के कारण एक महादलित युवक […]
सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत सिटानाबाद पंचायत में गुरुवार की रात देसी शराब की दुकान को सील करने के दौरान बचे शराब की बोतलों को सही रूप से नष्ट नहीं किये जाने के कारण एक महादलित युवक ने अत्यधिक शराब पी ली. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना सिटानाबाद पंचायत के लालू टोले की है, जहां प्रशासन द्वारा नष्ट करने के दौरान बची शराब को लगातार पीते रह जाने 40 वर्षीय महादलित युवक राजकिशोर सादा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुकुल देवी ने बताया कि उसके पति गांव के पास वाली चिमनी पर काम करने के लिए शुक्रवार की सुबह घर से निकले, लेकिन दोपहर तक कुछ नहीं पता चला. उसके बाद देर शाम यह खबर आयी कि उनकी लाश बगीचे में पड़ी है. मृतक की पत्नी के मुताबिक जब वह वहां पहुंची तो देखा कि बगीचे में उसके पति बेसुध पड़े है.
पास जाका देखा तो उसकी सांसे बंद हो चुकी थी. वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की जेब में देसी शराब का बोतल मिला और मृतक के लाश के पास भी कई बोतलें पड़ी थी. घटना के संबंध में सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि देसी शराब की बोतलों को नष्ट किया गया था. बोतलें सुरक्षित कैसे बच गयी. मामले की जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि मृतक के पीड़ित परिजनों को परिवारिक लाभ योजना का लाभ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement