विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा जब तक अनियमितता दूर नहीं होगी, तब तक निर्माण कार्य रहेगा बाधित
Advertisement
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा जब तक अनियमितता दूर नहीं होगी, तब तक निर्माण कार्य रहेगा बाधित सतरकटैया : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मेसर्स आलोक कंस्ट्रक्शन रहुआमणी सहरसा द्वारा पंचगछिया रेलवे स्टेशन से हॉस्पिटल ट्रेनिंग सेंटर बिजलपुर भाया रकिया तक लगभग चार करोड की लागत से सड़क निर्माण हो रहा है. इसमें […]
सतरकटैया : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मेसर्स आलोक कंस्ट्रक्शन रहुआमणी सहरसा द्वारा पंचगछिया रेलवे स्टेशन से हॉस्पिटल ट्रेनिंग सेंटर बिजलपुर भाया रकिया तक लगभग चार करोड की लागत से सड़क निर्माण हो रहा है. इसमें अनियमितता को लेकर मंगलवार को अमात टोला कटैया के ग्रामीणों ने निर्माण रोक कर विरोध जताया. संजीव कुमार राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर डाल रहे मिट्टी, मेटल कार्य व रोलर को रोक दिया.
उन्होंने बताया कि अमात टोला से तुलसियाही की तरफ जाने वाली सड़क में मेटल की मात्रा बहुत कम है. वही नहर में पुरानी पुलिया होकर ही पक्की सड़क को गुजारा गया है. जबकि यहां नया पुलिया बनाने की जरूरत थी. पुलिया जर्जर है. अनियमितता को लेकर डीएम और बीडीओ को भी आवेदन दिया गया है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सहरसा द्वारा नियुक्त संवेदक द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. दूरभाष से जिप सदस्य प्रवीण आनंद को भी जानकारी दी.
विरोध प्रदर्शन कर रहे मदन यादव, गोपाल यादव, ललन यादव, हरेराम, शिवकुमार, मनोहर, फुलेंद्र, कारी देवी आदि ने कहा कि जब तक अनियमितता दूर नहीं होगी, तब तक निर्माण कार्य बाधित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement