13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, हंगामा

सहरसा सिटी : शहर के गौतम नगर स्थित डॉ पीके मल्लिक के क्लिनिक में बुधवार को ऑपरेशन के दौरान बेहटा सोनवर्षा निवासी मरीज मुकेश साह की मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये. परिजनों ने ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर के चैंबर में तोड़फोड़ की व जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना […]

सहरसा सिटी : शहर के गौतम नगर स्थित डॉ पीके मल्लिक के क्लिनिक में बुधवार को ऑपरेशन के दौरान बेहटा सोनवर्षा निवासी मरीज मुकेश साह की मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये. परिजनों ने ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर के चैंबर में तोड़फोड़ की व जमकर हंगामा किया.

हंगामा की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सअनि अरविंद मिश्रा, अवनीश कुंवर सहित पुलिस बल क्लिनिक पहुंचे व लोगों को समझा बुझाकर ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकाला. लोगों ने ठंड में ऑपरेशन कराने की दी थी सलाहपरिजन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे.

सभी डॉक्टर को बाहर निकालने की मांग कर रहे थे. मृतक के भाई पिंटू साह ने बताया कि मुकेश का अंडकोष बढ़ गया था. लोगों ने ठंढ में ऑपरेशन करवाने की सलाह दी थी.

मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर से दिखाने आया. डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी. अल्ट्रासाउंड कराकर वह पुन: डॉक्टर से मिला तो बुधवार को आकर ऑपरेशन कराने को कहा. बुधवार को परिवार के लोगों के साथ ऑपरेशन कराने आया था.

इलाज में लापरवाही का आरोप मृतक के भाई पिंटू साह व परिजनों ने बताया कि बुधवार को दस बजे दिन में उसे भरती कराया था. 12 बजे मरीज को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया. कुछ देर बाद मेरा भाई ओटी से बाहर निकला. उसने कहा कि डॉक्टर अपने से ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं. कोई और कर रहा है, डॉक्टर साहब सिर्फ बगल मे खड़े होकर उसे बता रहे हैं. इस पर हमलोगों ने उसे समझा-बुझाकर अंदर भेजा. कुछ देर बाद जब उनके कर्मी से पूछा तो कहा कि ऑपरेशन चल रही है, देर लगेगी. तीन बजे एक स्टाफ सभी को बाहर जाने की बात कह निकाल दिया और मुझे बुलाकर कहा कि हर्ट अटैक से तुम्हारे भाई की मौत हो गयी है. गोलगप्पा बेच करता था गुजारा मौत की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी रीतू देवी, मां मीना देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि मृतक रोजगार के लिये गांधी पथ में सपरिवार रहता था.

गांधी पथ में ही ठेला पर गोलगप्पा बेच परिवार का पालन पोषण करता था. अंडकोष के बढ़ने के बाद थोड़ा-थोड़ा पैसा ऑपरेशन के लिये बचा कर रखा था. मृतक को चार पुत्र है. पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी की चीत्कार सुन लोगों का दिल पसीज रहा था. वहां आने जानेवाले लोगों की तरफ देख सिर्फ एक ही सवाल पुछती थी कि आब कै देखते हो बच्चा के. देखते ही देखते क्लिनिक के आगे लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

लोगों में कई तरह की चर्चा हो रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. ….मामले की जांच की जा रही है. परिजन का बयान लिया जा रहा है. बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें