17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वद्यिुत उपभोक्ताओं पर एफआइआर दर्ज, 26 का कटा कनेक्शन

चार विद्युत उपभोक्ताओं पर एफआइआर दर्ज, 26 का कटा कनेक्शन सहरसा शहर. राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों सहित शहरी क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बकाये के विरुद्ध प्राथमिकी व विद्युत विच्छेदन किया जा रहा है. बुधवार को विभाग द्वारा सिमरी बख्तियारपुर सिटानाबाद के मो कलाम […]

चार विद्युत उपभोक्ताओं पर एफआइआर दर्ज, 26 का कटा कनेक्शन सहरसा शहर. राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों सहित शहरी क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बकाये के विरुद्ध प्राथमिकी व विद्युत विच्छेदन किया जा रहा है. बुधवार को विभाग द्वारा सिमरी बख्तियारपुर सिटानाबाद के मो कलाम 8378, मो उमर 8378, सलखुआ बाजार के उमाकांत यादव 175689, फेनसाहा के मो चुन्ना 152849 रुपये बकाये के कारण प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. वहीं 26 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है. जिनमें कहरा कायस्थ टोला के विजय कुमार सिंह 55217, विकास कुमार सिंह 45750, सीताराम सिंह 17236, गंगजला के विमला देवी 18780, संतोष कुमार 19468, इंद्रदेव राय 14689, इंद्र किशोर झा 12500, कल्पना देवी 32631, शुक्ला दास 20798, सोनवर्षा राज के राजेश विश्वास 32722, यदुनंदन चौधरी 53263, करियो के पशुपतिनाथ 49780, कहरा दिवारी के बैजनाथ शर्मा 32151, सुरन यादव 38041, श्रीलाल यादव 38041, नवहट्टा के लक्ष्मण मिस्त्री 23731, शिवनंदन पासी 20580, सुमित्रा देवी शाहपुर 16236, सत्तर कटैया के चंदन कुमार 24304, मनोज कुमार गुप्ता 21151, मो जहिर 25370, मो रिजवान 50807, मिश्रीलाल साह 16253, शांति देवी 57960, राजकिशोर सिंह 54467 के बकाये बिल को लेकर कनेक्शन काट दिया गया है. कार्यपालक अभियंता विद्युत मुकेश नंदन के नेतृत्व में सहायक अभियंता विद्युत सिमरी बख्तियारपुर आलोक कुमार द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है. — छह घर जले , हजारों की क्षतिकहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के वसुदेवा गांव में शिवा मुखिया के घर में बुधवार को चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. आग आसपास के पांच अन्य घरों में भी पकड़ लिया. जिससे सभी छह घर जल गये. घटना के बाद अग्निशामक व बनगांव थाना को सूचना दी गयी. अग्निशामक के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन हजारों रुपये का सामान जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें