17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि व छात्र हित में छात्र संघ का चुनाव होना जरूरी: मंत्री

विवि व छात्र हित में छात्र संघ का चुनाव होना जरूरी: मंत्री फोटो- कैंपस 9कैप्शन- मंत्री के स्वागत में स्वागत प्रस्तुत करते छात्र फोटो- कैंपस 10कैप्शन- टीपी कॉलेज में समारोह को संबोधित करते मंत्री प्रो चंद्रशेखर फोटो- कैंपस 11कैप्शन- मंत्री को सम्मानित करते छात्र राजद के विवि अध्यक्ष विवेक यादवफोटो- कैंपस 12कैप्शन- समारोह में उपस्थित […]

विवि व छात्र हित में छात्र संघ का चुनाव होना जरूरी: मंत्री फोटो- कैंपस 9कैप्शन- मंत्री के स्वागत में स्वागत प्रस्तुत करते छात्र फोटो- कैंपस 10कैप्शन- टीपी कॉलेज में समारोह को संबोधित करते मंत्री प्रो चंद्रशेखर फोटो- कैंपस 11कैप्शन- मंत्री को सम्मानित करते छात्र राजद के विवि अध्यक्ष विवेक यादवफोटो- कैंपस 12कैप्शन- समारोह में उपस्थित शिक्षक व छात्र प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में अब तक छात्र संघ का चुनाव नहीं होना उदासीनता का द्योतक है. विवि व छात्र हित में छात्र संघ का चुनाव होना अत्यंत जरूरी है. इसलिए विवि प्रशासन इस दिशा में कारगर कदम उठाये एवं अविलंब छात्र संघ का चुनाव कराये. यह बातें टीपी कॉलेज के सभा भवन में सोमवार को आयोजित स्वागत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कही. उन्होंने कहा कि छात्र भारत वर्ष के भविष्य व अरमान है. इनके भविष्य को संवारने के लिए मधेपुरा में विवि की स्थापना सन 1992 में माननीय लालू प्रसाद यादव द्वारा की गयी थी. लेकिन विवि की लचर शैक्षणिक व्यवस्था के कारण आज तक यहां छात्र संघ का चुनाव नहीं हो पाया है. मंत्री ने कहा कि देश में बड़ा से बड़ा आंदोलन का आगाज मधेपुरा के समाजवाद धरती से हुआ है. विवि के छात्रों का दायित्व बनता है कि मधेपुरा के साथ साथ कोसी का स्थान बिहार व भारत वर्ष में आगे करें. इससे पहले छात्र राजद, छात्र समागम एवं एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर के स्वागत में आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता छात्र राजद के विवि अध्यक्ष विवेक यादव ने की. समारोह की शुरूआत में जिले के प्रसिद्ध गजल गायक रोशन कुमार ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान की प्रस्तुति दी. इनका तबले पर प्रो मनोज यादव एवं पैड पर संतोष कुमार ने बखूबी साथ दिया. इस अवसर पर जदयू के विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, राजद के रवि शंकर यादव, तेज नारायण यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव सहित अन्य ने समारोह को संबोधित कर छात्र हित के मसले को उठाया. वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि व टीपी कॉलेज के प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी ने कॉलेज में छात्र हित को लेकर दो सूत्री मांग पत्र मंत्री को सौंपा. मौके पर प्राचार्य ने उम्मीद जतायी की कॉलेज के समस्याओं को दूर करने की दिशा में मंत्री पहल करेंगे. – अनुशासन ही छात्रों की सबसे बड़ी पूंजी -समारोह को संबोधित करते हुए दिल्ली विवि के प्रो रामचंद्र यादव ने कहा कि छात्र युवा में इतनी ताकत है कि वे समुद्र को भी सूखा सकती है. उन्होंने छात्रों से अध्ययन पर ध्यान देने का आहृवान किया. विवि अध्यक्ष विवेक यादव, विकास कुमार,विवि उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्राणसुखका, जिला छात्र समागम के अध्यक्ष अमित आनंद ने कहा कि छात्र कभी सिद्धांत से समझौता नहीं करता है. अनुशासन की छात्रों की सबसे बड़ी पूंजी हैं. छात्र संघ चुनाव के लिए होगा आंदोलन समारोह को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि विवि में छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए छात्र नेता राम कुमार, राज नंदन, दिलीप कुमार, अमोद कुमार, राजा सिंह, मानस सिंह, अश्विनी कुमार, संजीव, राजीव, छोटे लाल, राजेश रतन, गुड्डू कुमार सहित अन्य ने छात्रों की समस्या को रखा. छात्रों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने इस दिशा में सार्थक पहल करने की बात कही. कोसी अभिशाप नहीं वरदान फोटो- कैंपस 1 से 8 तक बीएनएमयू: विवि परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न – सेमिनार में देश भर के प्रख्यात विद्वानों ने प्रकट किया विचार प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में रविवार की देर संध्या बिहार झारखंड भूगोल एसोसिएशन के 17 वें अधिवेशन पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का विधिवत समापन हो गया. समापन सत्र की अध्यक्षता प्रो डा सुदीप्तो अधिकार ने की. उन्होंने कहा कि भूगोल एक व्यापक विषय है, इसको संवारने की जरूरत है. समापन सत्र में खास कर कोसी नदी एवं उससे प्रभावित क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डाला गया. वहीं संघ के कार्यकारिणी ने अगले वर्ष किसान कॉलेज बिहारशरीफ में मिलने का संकल्प लिया. अगले साल े लिए एलएनएमयू दरभंगा के भूगोल विभागाध्यक्ष डा टूनटून झा को अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान एसोसिएशन के नव मनोनीत अध्यक्ष व मगध विवि के कुलपति डा इश्तियाक ने डा सदीप्तो अधिकारी से कार्यभार संभाला. संघ के उपाध्यक्ष के रूप में पटना के प्रो देवेंद्र प्रसाद सिंह, हजारीबाग के डा डा प्रदीप कुमार एवं बीएनएमयू के भूगोल विभागाध्यक्ष डा भागवत प्रसाद यादव का चयन किया गया. इस सत्र में प्रो डा राणा प्रताप ने मुख्य वक्ता के रूप में सेमिनार के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. वहीं भूगोल के प्रख्यात विद्वान प्रो डा शिव मुनि यादव ने दो दिनों तक चले अधिवेशन व सेमिनार के तकनीकी सत्र में पढ़े गये पत्रों का विवरणी प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 12 तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें 108 शोध पत्र पढ़े गये. सेमिनार के समापन सत्र में आर गोन्टिया यंग ज्योग्रफर्स अवार्ड के प्रतिभागियों का परिणाम निर्णायक मंडली द्वारा जारी किया गया. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर कोलकता विवि के डा एस हलदर को प्रथम, मगध विवि के नंद लाल सिंह को द्वितीय एवं वीर कुंवर सिंह आरा विवि के रवि प्रकाश को तृतीय स्थान के लिए चुना गया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदीप्तो अधिकारी ने नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. इस दौरान सेमिनार व अधिवेशन के अनुभव के संबंध में झारखंड केक प्रतिभागी प्रदीप सिंह ने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि बीएन मंडल विवि में आयोजित यह सेमिनार सभी प्रतिभागियों के लिए यागदार बन गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो डा शिव मुनि यादव ने किया. इस अवसर पर अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डा संतोष मांझी, बीएन मंडल विवि के कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह, कुलानुशासक डा बीएन विवेका, परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार, सीसीडीसी डा जेएन राय,कॉलेज निरीक्षक डा शैलेंद्र कुमार, पटना विवि पटना के पूर्व कुलपति डा एल एन राम, बिहार झारखंड भूगोल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा राना प्रताप, डा कमला प्रसाद, भूगोल विभाग के वरीय शिक्षक डा गणेश प्रसाद ने सेमिनार को संबोधित किया. विवि परिसर में भूगोल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देश भर के प्रख्यात विद्वानों सहित विभिन्न विवि के सैकड़ों शोधार्थी ने भाग लिया. सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर के भूगोल के विद्वान एवं शिक्षकों ने नदी घाटी की अन्य समस्याओं के साथ साथ विशेष कर कोसी के प्राकृतिक आपदा के समाधान को लेकर सुझाव दिया. समापन सत्र को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के सचिव डा देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोसी नदी अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है. जरूरत है इसके लिए सरकार को कोसी नदी पर बांध बनाने की. वहीं मगध विवि के कुलपति सह एसोसिएशन के नवम नोनीत अध्यक्ष डा इस्तियाक ने कहा कि बिहार झारखंड के संगठन ने भूगोल के औचित्य को क अांदोलन का रूप दिया है. वहीं नालंदा खुला विवि के कुलपति प्रो डा रास बिहारी प्रसाद सिंह ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोसी के पानी को निर्वाद रूप से बहने देना चाहिए. इससे खेतों में उर्वरा शक्ति बढ़ती है. कोसी के नदी इस क्षेत्र के लोगों को हमेशा खुशहाल रख सकती है. इस दौरान बीएनएमयू के डा विमल सागर ने अपने पिता डा विद्यासागर यादव ज्योग्राफर्स अवार्ड शुरू करने की पेशकश की. मौके पर डा सागर ने संघ के अध्यक्ष को पत्र देकर कहा कि अवार्ड के लिए एक लाख रूपया की राशि संस्था को दिया जायेगा. इस अवसर पर हिंदी विभाग के वरीय शिक्षक डा सिद्धेश्वर काश्यप, डा राणा, डा हेमलता कुमार मनोविज्ञान, अजय कुमार, रमण कुमार, मिथुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. — इनसेट —एससी हॉस्टल के स्थिति पर आयोग के अध्यक्ष ने जतायी चिंता फोटो- कैंपस 15कैप्शन- प्रेस वार्ता करते महादलित आयोग के अध्यक्ष, उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिनिधि , मधेपुराबीएनएमयू परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने पहुंचे महादलित आयोग के अध्यक्ष डा हुलेस मांझी ने विभिन्न कॉलेजों में संचालित एससी हॉस्टलों का निरीक्षण किया. विवि के प्रेक्षा गृह में पत्रकारों को डा मांझी ने बताया कि कॉलेजों में संचालित एससी हास्टलों की स्थिति संतोषजनक नहीं है. टीपी कॉलेज मधेपुरा के छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने कहा कि केपी कॉलेज मुरलीगंज स्थित एससी हॉस्टल को अब तक शुरू नहीं किया गया है. यहां छात्रों के रहने के लिए कमरों का अलॉटमेंट नहीं किया गया है. उनहोंने कहा कि टीपी कॉलेज के आंबेडकर छात्रावास में निर्धारित संख्या से ज्यादा छात्र है. उन्होंने कहा कि एसीसी में 22 जातियों को शामिल किया गया है. इन 22 जातियों में ही प्राथमिकता के आधार पर नामांकन लेना है. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी बदरी नारायण मंडल एवं जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे. वहीं टीपी कॉलेज के आंबेडकर छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक डा जवाहर पासवान निरीक्षण के दौरान मौजूद थे. कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- कैंपस 16 एवं 17प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज में सोमवार को तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सीसीडीसी डा जे एन राय एवं क्रीड़ा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बीएड की मधुलिका, शिल्पा, नेहा साहा, नीतू कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान की प्रस्तुति दी. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीसीडीसी डा राय ने कहा कि खेल के आयोजन से छात्रों मानसिक व शारीरिक विकास होता है. डा शैलेंद्र कुमार ने छात्रों से कहा कि पढ़ोगे लिखेगो तो बनोगो जनाब, खेलेगो कूदगो तो बनोगो नवाब. उन्होंने कहा कि कुलपति डा विनोद कुमार विवि के खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी संकायों में खिलाडि़यों को नामांकन में आरक्षण देने का निर्णय लिया है. अब पीजी व बीएड में कोटा निर्धारित कर खिलाडि़यों को आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. वहीं प्रत्येक महाविद्यालय में खेल कैलेंडर जारी करने की बात क्रीड़ा पदाधिकारी ने कही. मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डा अशोक कुमार, प्राचार्या डा पूनम कुमारी ने खिलाडि़यों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ी आगे बढ़ कर विवि का नाम देश व विदेश स्तर पर रोशन करेंगे. वहीं पीटीआइ डा राम कृष्ण यादव एवं चंद्रशेखर अधिकारी ने कहा कि तीन वर्ग में कुश्ती का आयोजन किया गया है. जिसमें लाइट वेट में 50 किलो के अंदर, मिडील वेट में 50-75 किलो के अंदर एवं हैवी वेट में 75 किलो के उपर वर्ग का कुश्ती होगा. प्रो रत्नाकर भारती, प्रो सच्चिदानंद, प्रो मनोज भटनागर ने बताया कि अंतर महाविद्यालय पुरूष वर्ग के इस प्रतियोगिता में कुल छह कॉलेज की टीम भाग ले रही है. जिसमें मुख्य रूप से मधेपुरा कॉलेज, टीपी कॉलेज, एमएलटी कॉलेज सहरसा, एसएनएस कॉलेज सहरसा, कड़ामा कॉलेज, श्री कृष्ण संध्या कॉलेज उदाकिशुनगंज शामिल है. कार्यक्रम का संचालन एनसीसी पदाधिकारी प्रो गौतम कुमार ने किया. इस अवसर पर कड़ामा कॉलेज के प्राचार्य डा माधवेंद्र झा, डा भगवान मिश्र, प्रो विवेकानंद ने संबोधित किया. प्रतियोगिता के पहले दिन टीपी कॉलेज मधेपुरा एवं मधेपुरा कॉलेज के बीच फैंसी मुकाबला हुआ. इस दौरान प्रो ब्रजेश मंडल, प्रो संजय परमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद थी. 08 जनवरी को होगी अनुकंपा समिति की बैठक मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में 08 जनवरी को अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस संबंध में कुलपति कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दिया गया है. ज्ञात हो कि अनुकंपा समिति की बैठक पिछले कई महीनों से आयोजित नहीं की गयी थी. 24 फरवरी को होगी सीनेट की बैठक मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में 24 फरवरी को सीनेट की बैठक आहूत की गयी है. इस संबंध में संबंधित सीनेट सदस्य को सूचना दी गयी है. वहीं कुलसचिव कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें