जमीन विवाद में दोनों पक्षों ने कराया रंगदारी का मामला दर्ज हकपाड़ा में जमीन विवाद का मामला दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर रंगदारी व लूटपाट का मामला कराया दर्जडॉक्टर ने कहा पांच लाख, दूसरे पक्ष ने भी डॉक्टर पर लगाया दस लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप जमीन विवाद का मामला, दोनो पक्षों ने दिया आवेदनसदर थाना में दिया आवेदन प्रतिनिधि, सहरसा सिटीजिले के बरियाही पीएचसी में कार्यरत गौतमनगर गंगजला निवासी डॉ ललन कुमार यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर पांच लाख रंगदारी मांगने व लूटपाट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के बद्री साह ने भी डॉक्टर ललन यादव पर दस लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में चिकित्सक ने कहा कि उसका चार कट्ठा 11 धूर 10 धुरकी जमीन हकपाड़ा में है. रविवार को जमीन का केयर टेकर भवानीपुर नवगछिया भागलपुर निवासी श्याम सुंदर यादव सोया हुआ था. अचानक हथियार से लैस होकर शमशेर आलम, अफसेर आलम, मो मजुमुद्दीन, मो गरीब, पिंटू साह, मो असलम, रमेश यादव, श्यामदेव यादव सहित 25 से 30 अज्ञात अपराधियों के साथ चाहरदीवारी को तोड़कर अंदर प्रवेश कर केयर टेकर को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. गाली-गलौज करते कहा कि चिकित्सक ने रंगदारी का पांच लाख रुपया अभी तक नहीं दिया और हमारे इलाके में निर्माण करा रहे हैं. चिकित्सक ने आवेदन में बताया कि लूटपाट के अलावा चाहरदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चिकित्सक ने आवेदन में बताया कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी गयी है. चिकित्सक ने थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई करने व जानमाल की हिफाजत करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना विभाग व आईएमए को दे दी गयी है. ————डॉक्टर पर दस लाख रंगदारी मांगने का आरोपजबरदस्ती जमीन घेरने का आरोपसहरसा सिटी. मधेपुरा जिले के रतनपुरा घैलाढ़ निवासी बद्री साह ने सदर थाना में डॉक्टर ललन यादव सहित तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ जबरदस्ती जमीन घेरने व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बद्री साह ने कहा कि डॉक्टर ललन यादव ने दस लाख रुपये रंगदारी मांगी है. आवेदन में उन्होंने कहा कि केवाला से हकपाड़ा में मेरे पिता ने जमीन खरीदी थी. उस जमीन को ललन यादव, डिम्पल यादव व बमबम यादव कुछ अज्ञात बंदूकधारी के साथ जबरन जमीन पर चाहरदीवारी करने लगा. सूचना मिलने पर वहां पहुंच उनलोगों को रोका तो ललन यादव ने कहा कि जमीन रखना है तो 10 लाख रंगदारी देना होगा. विरोध करने पर सभी लोगों ने मारपीट कर 55 हजार छीन लिया. आरोपियों ने थ्रीनट से फायर कर दहशत फैला दिया. उन्होंंने थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. …दो पक्षों में जमीन विवाद का मामला है. आवेदन में रंगदारी व लूटपाट की भी बात है. जांच की जा रही है. मामला दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. संजय कुमार सिंहसदर थानाध्यक्ष फोटो-डॉक्टर 18- सदर थाना में आवेदन देने पहुंचे चिकित्सक डॉ ललन यादव
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में दोनों पक्षों ने कराया रंगदारी का मामला दर्ज
जमीन विवाद में दोनों पक्षों ने कराया रंगदारी का मामला दर्ज हकपाड़ा में जमीन विवाद का मामला दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर रंगदारी व लूटपाट का मामला कराया दर्जडॉक्टर ने कहा पांच लाख, दूसरे पक्ष ने भी डॉक्टर पर लगाया दस लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप जमीन विवाद का मामला, दोनो पक्षों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement